बाबर आज़म ने पाकिस्तान की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फैसला अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने और नेतृत्व के दबाव को कम करने के लिए लिया है।
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने पाक सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की पुष्टि बाबर आजम ने अपने आधिकारिक 'एक्स' (ट्विटर) अकाउंट के जरिए की है.
अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन पर अधिक ध्यान देने के उद्देश्य से और नेतृत्व के बोझ से मुक्त होने के उद्देश्य से वह पाकिस्तान सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 6 ICC टूर्नामेंट खेले हैं और छह बार खाली हाथ लौटी है। इसके बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी को लेकर एक वर्ग के पाक फैन्स सोशल मीडिया पर खूब आलोचना कर रहे थे.
वहीं बाबर आजम के पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। ICC टूर्नामेंट्स में बाबर आजम की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को एक बार फिर नेटिजन्स ने याद दिलाते हुए ट्रोल किया है। UAE में हुए 2021 के ICC T20 टूर्नामेंट में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके बाद 2022 के T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बाबर की अगुवाई वाली पाक टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
29 वर्षीय बाबर आजम को पिछले साल हुए ICC वनडे वर्ल्ड कप के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी से हटा दिया गया था। हालांकि इसके तीन महीने बाद ही यानी 2024 के मार्च में उन्हें फिर से पाक टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन 2024 में खेले गए ICC T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम भारत, क्रिकेट शिशु अमेरिका के खिलाफ हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, जिसके बाद से ही उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हो रही थी.