IPL से OUT क्या हुआ Mustafizur Rahman, बौखलाए बांग्लादेश ने उठाया एक और बड़ा कदम!

Published : Jan 05, 2026, 03:01 PM IST
IPL से OUT क्या हुआ Mustafizur Rahman, बौखलाए बांग्लादेश ने उठाया एक और बड़ा कदम!

सार

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के विरोध में बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर रोक लगा दी है। बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के कारण भारत में हुए विरोध के बाद BCCI ने यह फैसला लिया था। KKR ने मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ में खरीदा था।

ढाका: बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने से रोके जाने के बाद, बांग्लादेश ने देश में IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीवी चैनलों को देश में IPL मैचों का प्रसारण न करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि मुस्तफिजुर रहमान पर बैन लगाने का कोई वाजिब कारण नहीं है और BCCI के इस फैसले ने बांग्लादेश के लोगों को दुख पहुंचाया है। इसलिए, जनहित को ध्यान में रखते हुए देश में IPL मैचों का प्रसारण नहीं किया जाना चाहिए।

बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक प्रेस नोट में साफ किया है कि अगली सूचना तक IPL मैचों या इससे जुड़े किसी भी कार्यक्रम का प्रसारण नहीं किया जाएगा और यह आदेश संबंधित अधिकारियों की जानकारी में जारी किया जा रहा है। इससे पहले, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ICC से अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के चलते, मुस्तफिजुर को टीम में शामिल करने पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और टीम के मालिक शाहरुख खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद BCCI ने कोलकाता से मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए कहा। IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से कहा था कि अगर KKR को मुस्तफिजुर के रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी, तो इसकी इजाजत दी जाएगी।

पिछले महीने अबू धाबी में हुए IPL मिनी ऑक्शन में, कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पीछे छोड़ते हुए 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बीच, देश के कई हिंदू संगठनों और BJP ने मुस्तफिजुर को टीम में लेने का विरोध किया था। उज्जैन के कुछ धर्मगुरुओं ने तो यह भी धमकी दी थी कि अगर मुस्तफिजुर खेले, तो वे IPL मैच नहीं होने देंगे। इसके बाद ही BCCI ने कोलकाता को मुस्तफिजुर को टीम से हटाने का निर्देश दिया।

दिसंबर में, बांग्लादेश के मैमनसिंह में, ईशनिंदा के आरोप में एक कपड़ा फैक्ट्री के मजदूर दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद, पिछले हफ्ते राजबाड़ी गांव में अमृत मोंडल नाम के एक और हिंदू व्यक्ति की भी भीड़ ने हत्या कर दी थी। इन घटनाओं के बाद ही बांग्लादेशी पेसर को टीम में शामिल करने पर KKR और शाहरुख खान के खिलाफ साइबर हमले तेज हो गए और नेता भड़काऊ बयान देने लगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WTC Points Table: इंग्लैंड की लगी लंका, कंगारूओं का दबदबा; किस नंबर पर है भारत?
ऑस्ट्रेलिया के वो 5 सबसे अमीर क्रिकेटर, जिनके पास है दौलत का अंबार