
Tofael Ahmed Rape Allegation Case: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तोफेल अहमद (Tofael Ahmed) एक गंभीर मामले में फंसे हैं। उन्हें एक महिला ने शादी का वादा करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने जमा किए गए सबूतों को सही पाया है, जो मामले की गंभीरता को दिखाते हैं। मामला जनवरी से शुरू हुआ, जब तोफेल ने महिला से फेसबुक के जरिए संपर्क किया। दोनों के बीच बातचीत धीरे-धीरे गहरी होती गई। महिला ने शुरू में उनके प्रपोजल को ठुकराया, लेकिन तोफेल ने कथित तौर पर उसे शादी का भरोसा दिया।
31 जनवरी को तोफेल अहमद कथित तौर पर महिला को गुलशन के एक होटल ले गए और खुद की पत्नी बताया। शिकायत में कहा गया है कि उस दौरान बिना सहमति के फिजिकल रिलेशन बनाए । महिला का आरोप है कि तोफेल लगातार शादी का भरोसा दिलाता रहा।
महिला ने तोफेल कई मौकों पर शारीरिक हमला करने का भी आरोप लगाया। जब उसने शादी के बारे में सवाल किया, तो तेज गेंदबाज ने इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने 1 अगस्त को गुलशन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।
गुलशन पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद सामियुल इस्लाम ने इस मामले की पुष्टि की और बताया कि महिलाओं और बच्चों के शोषण की रोकथाम अधिनियम (Prevention of Abuse of Women and Children Act) के सेक्शन 9(1) के तहत दर्ज किया गया है। जांच में महिला की तरफ से दिए गए होटल रिजर्वेशन, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूत प्रारंभिक रूप से विश्वसनीय पाए गए हैं। कोर्ट ने तोफेल अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) देते हुए आदेश दिया था कि वह महिला एवं बाल दुर्व्यवहार निवारण ट्रिब्यूनल के सामने पेश हों। हालांकि, बताया जा रहा है कि तोफेल ने कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं किया। अगली सुनवाई 30 दिसंबर को होने वाली है, जिसमें चार्ज शीट फॉर्मली पेश किया जाएगा।