T20 World Cup 2026 Ticket: सिर्फ ₹100 में मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट, जानें कहां से

Published : Dec 11, 2025, 07:01 PM ISTUpdated : Dec 11, 2025, 07:18 PM IST
T20 World Cup 2026 Ticket

सार

T20 World Cup 2026 Tickets Sale: ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है, जिनकी कीमत सिर्फ ₹100 से शुरू होती है। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 8 जगहों पर 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

T20 World Cup 2026 Tickets Price: साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) के लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है। इस बार क्रिकेट फैंस के लिए असली खुशखबरी यह है कि टिकट सिर्फ ₹100 से मिल रहे हैं। ICC ने फेज-1 की टिकट सेल शुरू कर दी है और कहा है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा ऐक्सेसबल टी20 विश्व कप होगा। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक भारत और श्रीलंका में होने वाला है। इसमें 20 टीमें 55 मुकाबले खेलेंगी। यानी एक महीने फुल धमाल, क्रिकेट, मनोरंजन और वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स एक्शन का मजा देखने को मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच कहां होंगे?

भारत

अहमदाबाद

मुंबई

चेन्नई

नई दिल्ली

कोलकाता

श्रीलंका

कोलंबो

कैंडी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहला मैच किसके बीच होगा?

टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत तीन मुकाबलों में से एक में USA से भिड़ेगा। ICC CEO संजोग गुप्ता ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हर फैन, चाहे कहीं भी रहते हों आसानी से टी-20 वर्ल्ड कप देख सकें' इसका टिकट टिकट सिर्फ 100 रुपए या LKR 1000 से शुरू होगा। बड़े मैचों के लिए भी किफायती स्लैब रखे गए हैं। पहली बार इतनी बड़ी कैपेसिटी में कम कीमत पर टिकट मिल रहे हैं।

भारत और श्रीलंका बोर्ड्स ने दिया फैंस को खास तोहफा

BCCI सचिव देवजीत सैहकिया के मुताबिक, '₹100 से टिकट शुरू होने का मतलब है हर क्लास का फैन स्टेडियम आ सकेगा। हम मैच-डे एक्सपीरियंस को टॉप क्लास बनाना चाहते हैं।' वहीं,श्रीलंका क्रिकेट (SLC) का कहना है कि वो दुनिया भर के फैंस का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

T20 World Cup 2026: टिकट कहां से बुक करें?

  • BookMyShow ऐप में OTP के जरिए लॉगिन करें।
  • सबसे ऊपर दिए गए नेविगेशन बार में 'World Cup' टैब पर टैप करें।
  • उस देश या वेन्यू को चुनें, जहां आप मैच देखना चाहते हैं।
  • अगर आप भारत के मैच वाला विकल्प चुनते हैं, तो आपको एक वर्चुअल क्यू (Queue) में रखा जाएगा।
  • क्यू में अपनी बारी आने तक पेज पर ही रहें, पेज को रीफ्रेश न करें।
  • जब आपकी बारी आए, तो अपनी सीट और कैटेगरी चुनकर बुकिंग प्रक्रिया पूरी करें।
  • ज्यादातर नॉन-इंडिया मैचों के टिकट बिना क्यू में लगे आसानी से बुक किए जा सकते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India vs South Africa 2nd T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?
IND vs SA 2nd T20I Live: फ्री में कहां और कैसे देखें भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टी20 मैच