
T20 World Cup 2026 Tickets Price: साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) के लिए टिकट बिक्री शुरू हो गई है। इस बार क्रिकेट फैंस के लिए असली खुशखबरी यह है कि टिकट सिर्फ ₹100 से मिल रहे हैं। ICC ने फेज-1 की टिकट सेल शुरू कर दी है और कहा है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा ऐक्सेसबल टी20 विश्व कप होगा। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक भारत और श्रीलंका में होने वाला है। इसमें 20 टीमें 55 मुकाबले खेलेंगी। यानी एक महीने फुल धमाल, क्रिकेट, मनोरंजन और वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स एक्शन का मजा देखने को मिलेगा।
भारत
अहमदाबाद
मुंबई
चेन्नई
नई दिल्ली
कोलकाता
श्रीलंका
कोलंबो
कैंडी
टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत तीन मुकाबलों में से एक में USA से भिड़ेगा। ICC CEO संजोग गुप्ता ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हर फैन, चाहे कहीं भी रहते हों आसानी से टी-20 वर्ल्ड कप देख सकें' इसका टिकट टिकट सिर्फ 100 रुपए या LKR 1000 से शुरू होगा। बड़े मैचों के लिए भी किफायती स्लैब रखे गए हैं। पहली बार इतनी बड़ी कैपेसिटी में कम कीमत पर टिकट मिल रहे हैं।
BCCI सचिव देवजीत सैहकिया के मुताबिक, '₹100 से टिकट शुरू होने का मतलब है हर क्लास का फैन स्टेडियम आ सकेगा। हम मैच-डे एक्सपीरियंस को टॉप क्लास बनाना चाहते हैं।' वहीं,श्रीलंका क्रिकेट (SLC) का कहना है कि वो दुनिया भर के फैंस का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।