
India vs South Africa 2nd T20 Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज 11 दिसंबर को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लनपुर, नई चंडीगढ़ में खेला जाएगा। पहला मैच कटक में भारत ने बड़ी जीत के साथ जीत दर्ज की थी और अब टीम इंडिया इस विजयी रफ्तार को जारी रखते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। आइए जानते हैं मैच के कहां और कैसे देख सकते हैं...
भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया। सूर्य कुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175/6 का स्कोर बनाया। शुरुआत थोड़ी मुश्किल रही थी, जब 12वें ओवर में टीम 4 विकेट पर 78 रन पर थी। लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को संभाला और सिर्फ 28 गेंदों में 59 नॉटआउट की पारी खेली। उनके प्रदर्शन के चलते टीम ने मजबूती से स्कोर बनाया। बॉलिंग में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह (2/14), जसप्रीत बुमराह (2/17), वरुण चक्रवर्ती (2/19) और अक्षर पटेल (2/9) ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 74 रनों पर समेट दिया, जिससे भारत की शानदार जीत दर्ज की।
दूसरा टी20 मैच आज, गुरुवार को खेला जाएगा। मैच का समय शाम 7 बजे से शुरू होगा। नई चंडीगढ़ में मुल्लनपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम यह मैच होगा। यह मैच सीरीज में निर्णायक हो सकता है, क्योंकि भारत अपनी बढ़त बढ़ाने की कोशिश करेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका बराबरी बनाने का प्रयास करेगा।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (C), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (WK), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
क्विंटन डी कॉक (WK), ऐडेन मार्कराम (C), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फेररेरा, मार्को जैनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महराज, एंरिच नॉर्ट्ज़े, लुंगी नगिडी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला आप को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा। फ्री लाइव टेलीकास्ट डीडी फ्री डिश पर देख सकते हैं।