IND vs SA 2nd T20i Pitch Report: मुल्लांपुर में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंद बनेगी काल? देखें पिच रिपोर्ट

Published : Dec 11, 2025, 02:30 PM IST
Mullanpur cricket stadium

सार

IND vs SA 2nd T20i Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। पहली बार इस ग्राउंड पर मेंस टी20i मैच खेला जा रहा है। आइए पिच का माहौल जानते हैं... 

India vs South Africa 2nd T20i Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले (कटक) में टीम इंडिया ने 101 रनों से जीत दर्ज की थी। अब दूसरा मैच आज यानी 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस श्रीलंका में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की नजरें वापसी करने पर होंगी। वहीं, भारतीय टीम सीरीज जीतने का दावा मजबूत करना चाहेगी। चलिए हम आपको बताते हैं, कि मुल्लांपुर में पिच का मिजाज कैसा होगा।

मुल्लांपुर में पिच का मिजाज कैसा होगा?

न्यू चंडीगढ़ में बनी यह स्टेडियम पहली बार मेंस टी20i मैच की मेजबानी करने जा रही है। ऊपर से दिसंबर के महीने में ठंड का पूरा प्रभाव रहता है, ऐसे में ओस आने की संभावना काफी ज्यादा है। बाद में ड्यू आने के चलते टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग करना पसंद करेंगे। बीते सीजन आईपीएल में यहां कई रोमांचक मुकाबले खेले गए थे, जिसमें बल्ले से जमकर चौके और छक्के देखने को मिले थे। कई टीमों ने 200 का टोटल बोर्ड पर लगाया था। कुछ औसतन स्कोर भी शामिल हैं।

और पढ़ें- 12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?

कटक में टॉस जीतकर हारा साउथ अफ्रीका

दोनों टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन मैच में बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। इसके पीछे की बड़ी वजह यह थी, कि दूसरी पारी में भी गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, जिसका फायदा इंडियन बॉलर्स ने उठाए और सिर्फ 74 रनों पर विरोधी टीम की पारी सिमट गई। कटक की पिच पर एक सरप्राइज़ टेस्ट का सामना करने के बाद एडम मारक्रम की सेना के लिए उतरना रहस्य इंतजार कर रहा होगा।

मुल्लांपुर में गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा है?

ऐसा नहीं है, कि मुल्लांपुर की पिच सिर्फ बल्लेबाजों के लिए बनी है। यहां गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है। खासकर तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआत में काफी ज्यादा मदद है। यही वजह है कि पिछले 10 मैचों में 67% (89 विकेट) उनके खाते में गए हैं, जबकि 33% (44 विकेट) स्पिनर्स ने चटकाए हैं। पहली पारी में पावरप्ले का औसत स्कोर 55, 10 में 80, 15 में 124 और 20 में 184 रन है। वहीं, दूसरी इनिंग में 6 ओवर में 49, 10 में 82, 15 में 122 और 20 में 185 है। इसका मतलब चेज करना कठिन काम नहीं है।

और पढ़ें- IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला