रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला

Published : Dec 10, 2025, 11:50 PM IST
rohit sharma virat kohli contract

सार

BCCI AGM 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 31वीं एनुअल मीटिंग 22 दिसंबर को होगी, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, महिला खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट और घरेलू क्रिकेट से जुड़े कई अहम फैसले लिए जाएंगे।  

Rohit-Virat Central Contracts: भारतीय क्रिकेट में इस महीने बड़ा बदलाव होने जा रहा है। BCCI की 31वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 22 दिसंबर को होने वाली है। इसमें कई ऐसे फैसले लिए जा सकते हैं, जिनका सीधा असर विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, महिला खिलाड़ियों और घरेलू क्रिकेट पर पड़ेगा। यह बैठक ऑनलाइन होगी, लेकिन फैसलों का वजन बेहद भारी होगा। यह AGM इसलिए भी खास है, क्योंकि BCCI के अध्यक्ष से लेकर सचिव तक कई पद हाल ही में बदले हैं और नई टीम पहली बार बड़े स्तर पर भारत के क्रिकेट फ्यूचर का रोडमैप तय करेगी।

कोहली-रोहित के कॉन्ट्रैक्ट में हो सकता है बदलाव

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट और T20I क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। दोनों सीनियर खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी बदलने पर चर्चा होना तय है। BCCI के सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ियों की उपलब्धता और फॉर्म को देखते हुए अब कॉन्ट्रैक्ट स्ट्रक्चर बदला जा सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को A+ में बनाए रखा जाता है या कैटेगरी में बदलाव किया जाता है।

शुभमन गिल को मिलेगा बड़ा प्रमोशन?

जैसे-जैसे कोहली और रोहित सीमित क्रिकेट फॉर्मेट में सिमट रहे हैं, वैसे-वैसे शुभमन गिल टीम इंडिया का नया चेहरा बनकर उभरे हैं। वह टेस्ट और ODI के कप्तान हैं। BCCI मीटिंग में गिल को A+ कॉन्ट्रैक्ट कैटेगरी में डालने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। इस कैटेगरी में अभी तक सिर्फ टॉप-लेवल मल्टी-फॉर्मेट प्लेयर्स ही शामिल रहे हैं। उनके साथ रवींद्र जडेजा (टेस्ट वाइस-कप्तान) और जसप्रीत बुमराह भी इसी कैटेगरी में बनाए रखने की उम्मीद है।

महिला और घरेलू क्रिकेट की खिलाड़ी भी चर्चा

AGM में महिला खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट और घरेलू क्रिकेटर महिला खिलाड़ियों के भुगतान में बदलाव पर भी चर्चा होगी। BCCI पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेट में निवेश बढ़ा रहा है और अब पेमेंट स्ट्रक्चर को अंतरराष्ट्रीय मानकों के करीब लाने की संभावना है। इसके साथ ही अंपायरों और मैच रेफरी की फीस में सुधार पर भी प्रस्ताव रखा जाएगा। यह कदम इसलिए अहम है, क्योंकि घरेलू मैचों में बढ़ते मैच लोड के बीच लंबे समय से इनकी पेमेंट स्ट्रक्चर अपडेट की मांग हो रही थी।

BCCI के नए नेतृत्व की पहली बड़ी मीटिंग

इस AGM पर सभी की निगाह इसलिए भी है क्योंकि BCCI में कई पद हाल ही में बदले हैं। मिथुन मन्हास BCCI अध्यक्ष, रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष बने हैं। देवजीत सैकिया को सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव की मिली है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह भी नए काउंसलर के रूप में जुड़े हैं। नई टीम भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए कई बड़े फैसले लेने जा रही है।

कोहली की शानदार फॉर्म, ICC रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंचे

बैठक से पहले विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि फीचर्स कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज़ में 302 रन बनाने के बाद कोहली ICC रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। वह अब सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट्स से अपने साथी रोहित शर्मा से पीछे हैं, जो अभी भी नंबर 1 ODI बल्लेबाज हैं। कोहली ने आखिरी ODI में नाबाद 65 रन बनाकर भारत को सीरीज 2-1 से जिताने में अहम भूमिका निभाई।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा