3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा

Published : Dec 10, 2025, 12:57 PM IST
S Venkatraman coach assault

सार

Pondicherry Coach Attack: क्रिकेट फील्ड पर एक बहुत बड़ा विवाद सामने आया, पुडुचेरी में अंडर-19 टीम के कोच एस वेंकटरमन पर तीन खिलाड़ियों में हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए।

Pondicherry Cricket Controversy: क्रिकेट के मैदान पर वाद-विवाद तो अक्सर होता है, लेकिन इन दिनों क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी बड़े विवादों में घिरा है। दरअसल, संगठन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद खिलाड़ियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इसी बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी के ट्रेनिंग फैसिलिटी के अंडर-19 हेड कोच एस वेंकटरमन पर कुछ खिलाड़ियों ने हमला कर दिया। दरअसल, ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिलेक्ट न होने की वजह से नाराज चल रहे थे, इसके बाद इन्होंने एसोसिएशन सेंटर के इंडोर नेट्स ग्राउंड में कोच पर हमला किया, आइए जानते हैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में...

कैसे हुआ कोच पर हमला

पुडुचेरी में अंडर-19 टीम के तीन खिलाड़ियों ने पहले कोच एस वेंकटरमन से झगड़ा किया, जब बात बढ़ गई तो खिलाड़ियों ने कोच पर बल्ले से हमला कर दिया, जिससे कोच के सिर पर गंभीर चोटें आई। जब उन्हें अस्पताल लेकर गए तो उन्हें 20 टांके लगे। इतना ही नहीं इस घटना में उनका कंधा भी टूट गया है। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी खिलाड़ी फिलहाल फरार है। वहीं, इस पूरे मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी (CAP) ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके यहां भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

और पढ़ें- जानिए किन कोच ने बनाए भारत के ये 10 सुपरस्टार खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों पर लगे आरोप

कोच एस वेंकटरमन ने तीन खिलाड़ी कार्तिकेयन जयसुंदरम और फर्स्ट-क्लास खिलाड़ी ए अरविंदराज और एस संतोष कुमारन पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीदासन पांडिचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सेक्रेटरी जी चंद्रन ने इन तीनों खिलाड़ियों को भड़काया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने स्टेट की T20 टीम से बाहर किए जाने को लेकर उनसे झगड़ा किया और उन पर जानलेवा हमला किया।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर बने भारत के सबसे सफल T20 कोच

एसोसिएशन का बड़ा घोटाला आया सामने

कोच वेंकटरमन पर ये हमला उस वक्त हुआ जब एक रिपोर्ट के अनुसार पुडुचेरी क्रिकेट में जाली दस्तावेजों से बाहर खिलाड़ियों को स्थानीय खिलाड़ी बताया जा रहा था। 2021 से अब तक रणजी में सिर्फ पांच असली स्थानीय खिलाड़ी ही खेले हैं, जिस पर बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने भी कहा कि ये आरोप बेहद गंभीर है हम इसकी जांच जल्दी करेंगे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल