
India vs South Africa 1st T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से कहर बरपाया है। कटक के मैदान पर कुंग फू पांड्या ने चौके और छक्के की बरसात की है, जिसके चलते टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया है। एक समय भारतीय टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी, क्योंकि टॉप 3 के बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला। शुभमन गिल वापसी करते हुए फेल हुए, जबकि अभिषेक शर्मा को भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने परेशान किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कमाल नहीं कर पाए। लेकिन, अंत में हार्दिक ने मेहमान टीम की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया।
हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 4 छक्के मारे। इसके साथ ही वो भारत के लिए 100 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के क्लब में एंट्री मारी है। हार्दिक ने 121 मैचों की 95 इनिंग्स में कुल 100 छक्के जड़े हैं। फिलहाल इस सूची में नंबर वन हिटमैन रोहित हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 205 छक्के मारे हैं। उनके अलावा सूर्या ने 96 मैचों की 90 पारियों में 155 छक्के लगाए हैं। वहीं, विराट ने 125 मैचों की 117 इनिंग में 124 छक्के जड़े हैं।
और पढ़ें-अभिषेक शर्मा जैसा कोई नहीं... दुनियाभर के बल्लेबाजों को पछाड़ बने हैं नंबर-1
हार्दिक पांड्या की इस घातक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। हार्दिक ने 28 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली। उन्होंने 210.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके अलावा तिलक वर्मा ने (26), अक्षर पटेल (23), सूर्यकुमार यादव (12), शिवम दुबे (11), जितेश शर्मा (10)*, और शुभमन गिल ने (4) रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए लक्ष्य आसान होने वाला नहीं है।
कटक के मैदान में टीम इंडिया ने दूसरा सबसे टोटल बनाया है। इससे पहले श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 180 रन बनाए थे। वह मुकाबला श्रीलंकाई टीम ने अपने नाम किया था। वहीं, इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा लक्ष्य 149 चेज हुआ है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए 176 हासिल करना आसान नहीं होगा। हालांकि, टीम में एडम मारक्रम, क्विंटन डी कॉक, देवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्तब्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। लेकिन, इंडियन टीम में जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाज हैं, जिनके सामने खेलना आसान नहीं होगा।
और पढ़ें- India vs South Africa 1st T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?