IND vs SA 1st T20i: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला कटक के बाराबाती क्रिकेट में खेला जा रहा है। सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि एडन मारक्रम विपक्षी टीम के कमान हैं। 

India vs South Africa 1st T20I Toss: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। कटक के बाराबाती क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, जबकि एडम मारक्रम के पास मेहमान टीम की कमान है। 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धांसू खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी क्षण मैच का रुख मोड़ सकते हैं।

भारतीय सलामी जोड़ी पर टीम की नजरें

टीम इंडिया की ओर से सबकी नजरें ओपनिंग जोड़ी पर रहने वाली है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उनका फॉर्म शानदार है। वहीं, शुभमन गिल इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके ऊपर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी। उपकप्तान का भार भी गिल के पास है। दोनों बल्लेबाज चाहेंगे, कि पारी की शुरुआत अच्छी की जाए, ताकि सामने वाली टीम के ऊपर दबाव बनाया जा सके। अभिषेक इसमें पूरी तरह माहिर हैं और ऐसा पहले भी करके दिखाया है।

और पढ़ें- IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड

कटक के मैदान पर कितना टारगेट सुरक्षित?

कटक के मैदान पर गेंद हरकत करने वाली है। इसका अनुमान पहले खेले गए मुकाबले से लगाया जा सकता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 128 रन है, जबकि दूसरी इनिंग का 107 है। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा टोटल 180 है, तो श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाया था। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज 181 रन चेज नहीं कर पाए थे। इसके अलावा सबसे लोएस्ट टोटल 87 रन है। कटक में सबसे बड़ा रन चेज 149 रन है, जो साउथ अफ्रीका ने ही टीम इंडिया के खिलाफ किया था। ऐसे ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 160 रन बना देती है, तो लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है, जबकि बाद में स्पिनर्स हावी होते हैं।

टीम इंडिया प्लेइंग 11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: एडम मारक्रम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्तब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डेनोवन फरेरीया, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एनरिक नार्किया, लूथो सिपामला, लुंगी एनगिडी।

और पढ़ें- अभिषेक शर्मा जैसा कोई नहीं... दुनियाभर के बल्लेबाजों को पछाड़ बने हैं नंबर-1