IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स

Published : Dec 11, 2025, 08:44 AM IST
India vs South Africa 2nd T20I

सार

IND vs SA 2nd T20 Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, इस मैच को आप कहां देखें आइए जानते हैं...

India vs South Africa Mohali Pitch Report: इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में भारत ने शानदार 101 रनों से जीत दर्ज की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरे T20 में भी इतिहास रचना चाहेगी। ये मुकाबला चंडीगढ़, मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 11 दिसंबर, गुरुवार के दिन खेला जाएगा। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी, इस मैदान पर दोनों टीमों के रिकॉर्ड कैसे है और आप इस मैच को कहां देख सकते हैं आइए जानें-

कब कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा T20

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला 12 दिसंबर को शाम 7:00 बजे से मोहाली के पीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। वहीं मैच से जुड़े अपडेट आप एशियानेट हिंदी की वेबसाइट से पर भी देख सकते हैं।

और पढ़ें- रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 रिकॉर्ड

T20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है, उसे 19 मैचों में जीत मिली है। जबकि, 12 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते हैं, एक मैच बेनतीजा भी रहा। भारतीय टीम जीत के आंकड़े को 20 पर पहुंचना चाहेगी, क्योंकि पहले मुकाबले को जीत कर उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मोहाली की पिच भारत-साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड

मोहाली के पीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम के रिकॉर्ड शानदार रहे हैं। भारत ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में T20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसे भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। मोहाली की पिच बैटिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है, इसलिए इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं। इस मैदान पर हार्दिक पांड्या 71 रनों की पारी भी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?