T20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी बांग्लादेश टीम?
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने संकेत दिए कि बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup) खेलने के लिए भारत नहीं आएगी। वहां की सरकार ने आईसीसी से खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। BCB ने इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मति से भारत दौरे से इनकार किया। BCB निदेशक खालिद मशूद पायलट ने साफ शब्दों में कहा, 'अगर भारत हमारे एक खिलाड़ी को सुरक्षा नहीं दे सकता, तो पूरी टीम की सुरक्षा की गारंटी कैसे देगा? इसी वजह से हमने भारत न जाने का फैसला किया है।'