BCCI Annual Contract में कौन in - कौन Out: 1 खिलाड़ी के साथ हो गया खेल जबकि 2 की बदल गई तकदीर

Published : Apr 21, 2025, 03:00 PM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 09:31 AM IST
BCCI Annual contract

सार

BCCI Contract List: बीसीसीआई ने अपने नए वार्षिक केंद्रीय अनुबंध को जारी कर दिया है। पिछली बार के मुकाबले इस बार 4 नए खिलाड़ियों को लिस्ट में जोड़ा गया है। कुछ नए चेहरों को उनके दमदार प्रदर्शन का फल मिला है। 

BCCI Annual Contract 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध 2024-25 जारी कर दिया है। इस बार लिस्ट में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने दोबारा अपनी जगह बनाई है। दोनों ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा। वहीं, कुछ नए चेहरों की इस सूची में एंट्री हुई है, जबकि कई को बाहर होना पड़ा है। इस लिस्ट में उन्हीं खिलाड़ियों की जगह मिलती है, जिन्होंने कम से कम 3 टेस्ट, 8 अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय या 10 टी20i मैच खेले हैं। आईए उन खिलाड़ियों पर नजर डालें, जो अंदर और बाहर हुए हैं।

बीसीसीआई ने इस बार वार्षिक कॉन्टैक्ट में 4 और खिलाड़ियों को जोड़ा है। पिछली बार के मुकाबले अब लिस्ट में 30 की जगह 34 प्लेयरों का नाम शामिल है। ग्रेड ए+ की बात करें, तो इसमें का किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पहले से मौजूद विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह रविंद्र जडेजा का नाम है। वहीं, ए और बी में भी कोई नया चेहरा नहीं है। वहीं, ग्रेड सी में 4 और खिलाड़ियों को रखा गया है। पिछली बार इस ग्रेड में 15 खिलाड़ी मौजूद थे, जो अब बढ़कर 19 हो गए हैं।

BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ी

कुल 9 नए चेहरों को लिस्ट में जगह दी गई है। इन नामों पर एक नजर डालें, तो वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। हालांकि, अय्यर और ईशान पहले से 2023-24 वाली लिस्ट में थी, लेकिन अनबन के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया था। अब दोनों ने फिर से अपनी जगह बना ली है। वरुण और हर्षित को उनके लाजवाब प्रदर्शन का फल मिला है, जबकि अभिषेक की बल्लेबाजी ने उनकी लॉटरी लगा दी। नीतीश को ऑस्ट्रेलिया में किए गए लाजवाब बल्लेबाजी का फल मिला।

  • वरुण चक्रवर्ती
  • हर्षित राणा
  • अभिषेक शर्मा
  • नीतीश कुमार रेड्डी
  • आकाश दीप
  • ध्रुव जुरेल
  • ईशान किशन
  • श्रेयस अय्यर
  • सरफराज खान

BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ी

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो उसमें सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है। अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके चलते उन्हें बाहर किया गया। उनके अलावा शार्दूल ठाकुर, जितेश शर्मा, आवेश खान और केएस भरत की छुट्टी कर दी गई है। जितेश के बाहर होने के पीछे की वजह संजू सैमसन का टीम में शामिल होना है। वहीं, शार्दूल और आवेश ने बीते एक साल में ज्यादा मैच टीम इंडिया के लिए नहीं खेला। केएस भरत भी टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले।

  • रविचंद्रन अश्विन
  • शार्दूल ठाकुर
  • जितेश शर्मा
  • आवेश खान
  • केएस भरत

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL