
रांची: भारतीय क्रिकेट कोच गौतम गंभीर और दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते में दरार के संकेत मिल रहे हैं। खबर है कि गंभीर इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को टीम में नहीं चाहते। हेड कोच गौतम गंभीर के साथ दोनों के खराब रिश्तों से BCCI भी परेशान है। राष्ट्रीय मीडिया ने इस मामले पर रिपोर्ट किया है। दोनों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद यह रिश्ता और भी खराब हो गया। ऐसी भी खबरें थीं कि गंभीर के दखल के बाद ही दोनों ने टेस्ट से संन्यास लिया था।
फिलहाल, दोनों सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेल रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम गंभीर और टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बीच बातचीत कम हो गई है। टीम मीटिंग और प्रैक्टिस के दौरान भी खिलाड़ियों और कोच के बीच की दूरी साफ नजर आ रही थी। टीम में मौजूदा समस्याओं को सुलझाने के लिए BCCI एक उच्च-स्तरीय बैठक करने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले BCCI ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। मीटिंग की जानकारी अभी बाहर नहीं आई है।
रोहित और कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने 135 रन बनाए, जबकि रोहित के खाते में 57 रन थे। इसके साथ ही दोनों ने कुछ उपलब्धियां भी हासिल कीं। 'हिटमैन' ने छक्कों का रिकॉर्ड बनाकर फैंस को खुश कर दिया। रोहित के फैंस के लिए जश्न मनाने के लिए यह काफी था, वनडे करियर में 352वां छक्का लगाकर हिटमैन ने रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने 369 पारियों में शाहिद अफरीदी के बनाए रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया, वह भी 100 से कम पारियां खेलकर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई छक्कों के रिकॉर्ड रोहित के नाम हैं।
कोहली क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। कोहली ने एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। साथ ही, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम हो गया। उन्होंने सचिन और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम पांच-पांच शतक थे।