
Kuldeep Yadav breaks Shane Warne record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया है। रांची में खेले गए इस मैच में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा है। वैसे तो इस मैच में विराट कोहली ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन स्पिनर कुलदीप वो किया, जिसके बारे में शायद ही फैंस को पता होगा। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ रांची में 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहले वनडे मैच में टोनी डी जॉर्जी (39), मार्को जेनसन (70), मैथ्यू ब्रिट्जके (72) और प्रेनेलन सुब्रॉयन (17) रन का विकेट चटकाया। वनडे में उनके लिए यह चौथा मौका था, जब साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ कुल 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। कुलदीप ने इसी के साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
और पढ़ें- IND vs SA: कोहली का शतक कुलदीप की घातक गेंदबाजी, ये हैं भारत की जीत के 5 हीरो
कुलदीप यादव ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने के मामले में शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने ही साथी यूजी चहल को भी पीछे छोड़ दिया। शेन और यूजी दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 3-3 बार फोर विकेट हॉल झटके थे। अब कुलदीप ने 4 बार यह कारनामा करके दिखाया है। इस टीम के सामने उनके एकदिवसीय क्रिकेट में 31 विकेट हो गए हैं।
रांची में हुए हाई स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने 17 रनो से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 349 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 तक पहुंच सकी। वहीं, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसम्बर को रायपुर में खेला जाएगा। बुधवार को होने वाले इस मुकाबले में जीत दर्ज करके भारतीय टीम सीरीज लॉक करना चाहेगी। केएल राहुल की कप्तानी में टीम के पास टेस्ट सीरीज हार का बदला लेना का शानदार मौका है। रोहित शर्मा और विराट कोहली प्रचंड फॉर्म से लौट चुके हैं।
और पढ़ें- क्या विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे? भारतीय कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा