Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेलकर आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है। उनके भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठने लगे थे। इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने बड़ा बयान दिया है। 

Virat Kohli 2027 World Cup Plan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक यादगार इनिंग खेली। विराट ने 120 गेंदों का सामना किया, जिसमें 135 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के निकले। मुकाबले को टीम इंडिया ने 17 रन से अपने नाम कर लिया। कोहली ने यह पारी उस समय खेली, जब उनके फ्यूचर प्लान को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। हाल ही में आए एक रिपोर्ट्स में बताए जा रहे हैं, कि इस सीरीज के बाद बीसीसीआई विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ मीटिंग करेगी। इसी बीच रन मशीन विराट ने शतक लगाकर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। उनकी पारी के बाद बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने भविष्य पर बड़ा बयान दिया है...

37 की उम्र में भी विराट की बल्लेबाजी में दम

विराट कोहली की उम्र भले ही 37 हो गई है, लेकिन उनकी काबिलियत अभी भी वही है, जो पहले हुआ हुआ करती थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में कड़े लय में नजर आए हैं। भले ही उन्होंने 9 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, मगर वो बड़ी इनिंग खेलने में सफल हुए। इस दौरान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 136 रनों की साझेदारी भी निभाई। टीम इंडिया बैटिंग कोच ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि,

यह एक लाजवाब इनिंग थी। उन्होंने सच में शानदार बैटिंग की है। सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही नहीं, बल्कि ऑल फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है।

और पढ़ें-IND vs SA: कोहली का शतक कुलदीप की घातक गेंदबाजी, ये हैं भारत की जीत के 5 हीरो

क्या विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीतांशु कोटक ने विराट कोहली के फ्यूचर प्लान के बारे में बताया। जब उनसे विराट के आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने को लेकर सवाल किया गया, तो उसपर कहा कि,

मुझे नहीं पता कि हमें इन सब बातों पर गौर करने की जरूरत क्यों है। सच में वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि उनके फ्यूचर पर ज्यादा बातचीत करनी चाहिए। वो जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, वो कमाल का है, यार। वो जिस तरह से परफॉर्मेंस दे रहे हैं, जिस तरह फिटनेस पर काम करते हैं, उसमें से किसी भी चीज पर प्रश्न नहीं किया जा सकता है।

रांची में पुराने अवतार में दिखे विराट कोहली

रांची में विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी और ऐसा ही देखने को मिला। वो उस समय बल्लेबाजी करने आए, जब 25 रन पर भारत का पहला विकेट गिर चुका था। यशस्वी जायसवाल 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद विराट ने जिम्मेदारी उठाई और रोहित शर्मा के साथ मिलकर 109 गेंदों पर 136 रन जोड़े। खुद तेज गति से रन बनाकर रोहित से दबाव हटाया। हिटमैन भी 57 रन बनाए, लेकिन कोहली 42.5 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे। राहुल के साथ भी 65 रनों की साझेदारी निभाई। 120 गेंदों पर 112.50 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के मारे।

और पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट संन्यास पर विराट कोहली ने दिया क्लियर कट जवाब, क्या करेंगे वापसी?