BCCI Profit: IPL ने कर दिया मालामाल, चौंकाने वाले हैं कमाई के आंकड़े

2023 में BCCI के IPL से होने वाले लाभ में 113 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2022 में IPL से 2367 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था, जो 2023 में बढ़कर 5120 करोड़ रुपये हो गया।

मुंबई: पिछले वर्ष की तुलना में 2023 में BCCI के IPL से होने वाले लाभ में 113 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2022 में IPL से 2367 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था, जो 2023 में बढ़कर 5120 करोड़ रुपये हो गया। BCCI की वार्षिक रिपोर्ट के हवाले से इकोनॉमिक टाइम्स ने यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में BCCI के IPL से होने वाले कुल राजस्व में भी पिछले वर्ष की तुलना में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2023 में कुल राजस्व 11,769 करोड़ रुपये रहा। इसी समय, 2023 में BCCI के खर्च में भी वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में 2023 में खर्च 66 प्रतिशत बढ़कर 6648 करोड़ रुपये हो गया।

Latest Videos

 

2023 से पांच साल के लिए टेलीविजन-डिजिटल प्रसारण अधिकारों की बिक्री और टाइटल प्रायोजन के नवीनीकरण से राजस्व में वृद्धि हुई है। 2023 से पांच साल के लिए टीवी प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ने 23,575 करोड़ रुपये में और डिजिटल प्रसारण अधिकार जियो सिनेमा ने 23,758 करोड़ रुपये में हासिल किए हैं। अकेले प्रसारण अधिकारों की बिक्री से ही BCCI को 48,390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

यह पहली बार था जब BCCI ने डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकारों के लिए अलग-अलग बोली लगाई थी। टाटा संस ने पांच साल के लिए 2500 करोड़ रुपये में IPL के टाइटल प्रायोजन का नवीनीकरण किया है। यही राजस्व वृद्धि का एक प्रमुख कारण है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, BCCI ने सहयोगी प्रायोजकों से 1485 करोड़ रुपये और IPL मीडिया अधिकारों से 8744 करोड़ रुपये कमाए हैं। टीमों की कमाई में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में टीमों की कमाई में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 1975 के तमिलनाडु सोसाइटीज एक्ट के तहत पंजीकृत BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts