1 ओवर में 39 रन, टूट गया युवराज सिंह का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

Published : Aug 20, 2024, 12:54 PM IST
1 ओवर में 39 रन, टूट गया युवराज सिंह का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

सार

वानुअतु के गेंदबाज नलिन निपिको के खिलाफ एक ओवर में 39 रन जड़कर डेरियस विसर ने युवी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

गार्डन ओवल (अपिया): स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाकर 36 रन बनाने वाले भारत के युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने। टी20 विश्व कप के लिए ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर मैच में वानुअतु के गेंदबाज नलिन निपिको के खिलाफ एक ओवर में विसर ने 39 रन जड़कर युवी का 17 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। निपिको के खिलाफ विसर ने छह छक्के लगाए और साथ ही तीन नो बॉल भी उन्हें मिली जिससे एक ओवर में 39 रन बन पाए।

2007 के पहले टी20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ युवराज सिंह ने एक ओवर में 36 रन बनाए थे जिसके बाद 2021 में काइरन पोलार्ड और इसी साल निकोलस पूरन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक ओवर में 36 रन बनाए थे लेकिन 39 रन पहली बार बने हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले समोआ के बल्लेबाज भी विसर बन गए हैं। मैच में कुल 14 छक्के लगाकर 62 गेंदों में 132 रन बनाने वाले विसर ने टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए समोआ ने 20 ओवर में 174 रन बनाए जबकि वानुअतु 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 164 रन ही बना सका। दूसरी जीत के साथ ही समोआ ने 2026 के टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इससे पहले समोआ ने फिजी को भी हराया था। समोआ, फिजी, वानुअतु, कुक आइलैंड्स और पापुआ न्यू गिनी की टीमें 2026 विश्व कप के लिए इस क्षेत्र से क्वालीफाई करने के लिए खेल रही हैं।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल