IPL में Rinku Singh किस टीम के साथ खेलना चाहते हैं, बता दी अपनी च्वाइस

Published : Aug 20, 2024, 12:31 PM IST
IPL में Rinku Singh किस टीम के साथ खेलना चाहते हैं, बता दी अपनी च्वाइस

सार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में खेलने के लिए सभी खिलाड़ी बेताब रहते हैं। अब केकेआर के मैच फिनिशर ने भी आरसीबी टीम में खेलने की इच्छा जताई है। इस बारे में एक रिपोर्ट यहां देखें

बेंगलुरु: 2025 के इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में अभी काफी समय है। ऐसे में बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी आगामी 18वें संस्करण के आईपीएल टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई हैं। कौन सी फ्रेंचाइजी किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। किन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया जाएगा, इस पर भी चर्चा जोरों पर है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच फिनिशर के तौर पर पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह ने आरसीबी के लिए खेलने की इच्छा जताई है। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उन्हें रिटेन नहीं करती है तो वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में खेलना चाहेंगे।

स्पोर्ट्स तक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रिंकू ने खुलकर बात की। रिंकू सिंह 2018 से आईपीएल टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी हैं। लेकिन रिंकू को शुरुआत में ही असफलता का सामना करना पड़ा, जिससे फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा खो दिया। नतीजतन रिंकू कुछ साल बेंच तक ही सीमित रहे। लेकिन 2022 के आईपीएल टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी कर रिंकू मैच फिनिशर के तौर पर उभरे। इसके बाद रिंकू को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।

 

2023 के आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में 28 रन बनाने थे। ऐसे में रिंकू सिंह ने यश दयाल के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़कर हार की कगार पर खड़ी केकेआर को जीत दिला दी।

आईपीएल में रिंकू के शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में पदार्पण करने में सफलता मिली। इसके बाद रिंकू ने टीम इंडिया के लिए भी टी20 क्रिकेट में मैच फिनिशर के तौर पर शानदार पारियां खेली हैं।

अब स्पोर्ट्स तक के इंटरव्यू के दौरान, इंटरव्यूअर पूछते हैं कि अगर केकेआर की टीम आपको रिटेन नहीं करती है तो आप किस टीम में खेलना चाहेंगे? तब रिंकू सिंह बिना सोचे समझे आरसीबी कहते हैं।

 

रिंकू सिंह ने अब तक 45 आईपीएल मैच खेले हैं और 30.79 की बल्लेबाजी औसत से 4 अर्धशतक की मदद से 893 रन बनाए हैं। रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए भी दो अर्धशतक जड़े हैं।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर