एक ओवर में बनाए 39 रन, जड़े 6 छक्के, तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड...Watch

Published : Aug 20, 2024, 12:05 PM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 01:44 PM IST
Visser

सार

समोआ के विकेटकीपर डेरियस विजसर ने T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। विजसर ने एक मैच में 39 रन बनाए हैं। 

क्रिकेट। समोआ के विकेटकीपर डेरियस विजसर ने T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में युवराज सिंह का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। विजसर ने मंगलवार को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर ए मैच में वानुअतु की टीम के खिला 6 छक्के लगाकर एक ओवर में 39 रन बना डाले।

जानें एक ओवर में कैसे बनाए 39 रन
आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर ए मैच के दौरान समोआ के 28 वर्षीय विकेट कीपर बल्लेबाज डेरियस क्रीज पर थे। वानुअतु के बॉलर नलिन निपिको दूसरे छोर से गेंदबाजी करने के लिए आए। यह मैच का 15वां ओवर था। इस दौरान डेरियस ने उनके ओवर में 6 छक्के जड़कर क्रिकेट इतिहास में बड़ा कारनामा कर दिया। इसके साथ निपिको ने अपने इस ओवर में तीन नो बाल भी की थीं जिससे टीम को इस तीन अतिरिक्त रन भी मिले थे।

युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड
विजर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युवराज सिंह के एक ओवर में छ: छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने 2007 के आईसीसी टी 20 विश्वकप में इंग्लैंड केखिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में बनाया था। इसके बाद किरोन पोलार्ड ने 2021, निकोलस पूरन ने 2024 में और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी 2024 में हाल के मैचों में 36 रन ही एक ओवर में जोड़े थे। पहली बार एक ओवर में 39 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बना है।

देखें वीडियो

 

 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर