T20 World Cup 2024: 4th जुलाई को खुली बस में जश्न मनाने निकलेगी रोहित की टीम, जानें किस समय-कहां होगी विजय परेड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचेगी। टीम इंडिया मुंबई में विजय जुलूस निकालेगी।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 3, 2024 12:30 PM IST / Updated: Jul 03 2024, 06:57 PM IST

खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने वाली है। टीम तूफान के चलते बारबाडोस में फंस गई थी। विश्व कप में जीत का जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया मुंबई में विक्ट्री परेड निकालेगी। कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ी खुली बस में सवार होंगे।

टीम इंडिया सुबह दिल्ली पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। उन्हें जीत के लिए बधाई देंगे। भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे। इसके बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया द्वारा मनाए जाने वाले जीत के जश्न के बारे में बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि गुरुवार को शाम 5 बजे से मुंबई के मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड निकाला जाएगा।

Latest Videos

 

 

जय शाह ने X पर पोस्ट किया, "टीम इंडिया की विश्व कप जीत के सम्मान में विजय परेड निकाला जाएगा। आप भी इसमें हमारे साथ शामिल हों। परेड 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाला जाएगा। तारीख याद रखें।"

टीम इंडिया को लाने के लिए बीसीसीआई ने किया है स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम

तूफान आने के चलते भारतीय खिलाड़ी, उनके परिजन, सपोर्ट स्टाफ, मीडियाकर्मी और बीसीसीआई के अधिकारी बारबाडोस में फंस गए थे। सभी को वापस लाने के लिए बीसीसीआई ने एयर इंडिया के एक चार्टर फ्लाइट का इंतजाम किया है। 70 सदस्यों वाला भारतीय दल 3 जुलाई को बारबाडोस से रवाना हुआ। विमान 4 जुलाई को सुबह 6 बजे नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

यह भी पढ़ें- ICC T20 रैंकिंग में नंबर वन ऑल राउंडर बने हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह ने मारी जबरदस्त छलांग

नरेंद्र मोदी करेंगे खिलाड़ियों का स्वागत

विश्व कप जीतकर आए खिलाड़ियों का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सुबह 11 बजे पीएम के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है। इसके बाद विश्व कप विजेता टीम मुंबई के लिए रवाना होगी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि विजय परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों का स्वागत समारोह होगा। यहां बीसीसीआई द्वारा कोच और सपोर्ट स्टाफ सहित सभी टीम सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए की नकद राशि मिलेगी।

 

 

रोहित शर्मा ने प्रशंसकों से किया विजय परेड में शामिल होने का आग्रह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने एक्स पेज पर पोस्ट कर प्रशंसकों से मुंबई में विजय परेड में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा, "हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं। लिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड के साथ जीत का जश्न मनाते हैं।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर