भारतीय टीम बारबाडोस से रवाना, इं​डिया पहुंचते ही चैंपियनों से मिलेंगे पीएम मोदी

एयर इंडिया के विशेष विमान के पहुंचने में देर होने के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने वाली भारतीय टीम को लौटने में देर हो रही है। टीम के गुरुवार सुबह दिल्ली आने की उम्मीद है।

 

खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में फंसी हुई थी। वहां तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद हो गया था। ऐसे में टीम इंडिया को वापस लाने के लिए बीसीसीआई ने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया। तो टीम इंडिया बारबाडोस से रवाना हो गई है। टीम गुरुवार सुबह तक इंडिया पहुंच जाएगी। इसके बाद पीएम मोदी सुबह 11 बजे उनसे मिलेंगे।

विश्व विजेता भारतीय टीम बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के भारत पहुंचते ही पीएम मोदी टीम से मिलेंगे। चार्टर फ्लाइट को अमेरिका के न्यू जर्सी से बारबाडोस पहुंचना था, लेकिन उसके जाने में देर हुई है। इसके चलते भारतीय टीम की स्वदेश वापसी में और भी देरी हो गई है। अब खिलाड़ियों के गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने की संभावना है।

Latest Videos

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि तूफान के कारण भारतीय खिलाड़ी तीन दिन से बारबाडोस में फंसे हैं। शुक्र है कि टीम इंडिया बुधवार शाम को बारबाडोस से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। खिलाड़ी गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सुरक्षित घर लाने के लिए सभी इंतजाम किए हैं। बीसीसीआई सचिव जयशाह पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

 

 

टीम इंडिया के फ्लाइट की स्थिति

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को लाने के लिए एयर इंडिया के स्पेशल चार्टर फ्लाइट AIC24WC का इंतजाम किया है। 2 जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी से उड़ान भरने वाले इस विमान के स्थानीय समयानुसार सुबह 2 बजे के आसपास बारबाडोस में उतरने की उम्मीद है।

शेड्यूल के अनुसार फ्लाइट के बारबाडोस से सुबह 4:30 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरने की उम्मीद है। इसे दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा। टीम गुरुवार को सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगी। अगर विमान से उड़ान भरने में देर नहीं हुई तब भारतीय खिलाड़ी गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच जाएंगे।

ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मंगलवार को अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया। इससे पहले, भारतीय टीम को 2 जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे रवाना होना था और बुधवार को शाम 7.45 बजे (भारतीय समयानुसार) पहुंचना था।

यह भी पढ़ें- कोहली-सूर्या ने चूमी ट्रॉफी, रोहित दिखें रिलैक्स... टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कुछ ऐसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल- देखें वीडियो

बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट मंगलवार को खुल गया। पहले भारतीय टीम को 2 जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे रवाना होना था और बुधवार को शाम 7.45 बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचना था।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: ICC टीम ऑफ द टूर्नामेंट में 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल, रोहित कप्तान, विराट को नहीं मिली जगह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts