T20WC 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में किस तरह से जश्न मनाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी को चूमते हुए नजर आ रहे हैं और रोहित राहत की सांस लेते हुए नजर आएं।

स्पोर्ट्स डेस्क: 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की और जीत के तुरंत बाद जो जश्न का माहौल सामने आया, उसने सभी को रोमांचित कर दिया। लेकिन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ यह अगर आप जानना चाहते हैं तो इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें विराट कोहली से लेकर सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा किस तरह से जीत सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं वह दिख रहा है। तो चलिए आप भी देखिए किस तरह से टीम इंडिया का सेलिब्रेशन ड्रेसिंग रूम में हुआ।

टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल

ट्विटर पर Johns नाम से बने हैंडल पर टी 20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में विराट कोहली और सूर्यकुमार विश्व चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। तो रोहित शर्मा के हाव-भाव में राहत नजर आई। राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के एंड में तेज गेंदबाज अर्शदीप अपनी दो तस्वीर दिखाते हैं, एक ड्रेसिंग रूम के अंदर फाइनल से पहले और दूसरी फाइनल के बाद। अर्शदीप ने कहा विश्वास यही कर सकता है। बता दें कि अर्शदीप ने t20 वर्ल्ड कप में 17 विकेट अपने नाम किए थे।

Scroll to load tweet…

बीसीसीआई ने शेयर किया रोहित शर्मा का वीडियो

इसके अलावा बीसीसीआई ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रोहित शर्मा का 3.02 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। आप भी देखें वीडियो-

Scroll to load tweet…

बता दें कि 29 जून 2024, शनिवार के दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए t20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 177 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया। लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम आठ विकेट के नुकसान पर केवल 169 रन ही बना पाई। जिसके चलते भारतीय टीम ने 7 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

और पढ़ें- T20 World Cup 2024: ICC टीम ऑफ द टूर्नामेंट में 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल, रोहित कप्तान, विराट को नहीं मिली जगह