T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा फायदा, इन खिलाड़ियों ने मारी जबरदस्त उछाल, टॉप 3 में हुई एंट्री

T20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है और भारतीय खिलाड़ियों को जबर्दस्त फायदा मिला है, जिसमें अक्षर पटेल से लेकर अर्शदीप तक का नाम शामिल हैं।

Deepali Virk | Published : May 30, 2024 3:31 AM IST / Updated: Jun 04 2024, 07:13 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होने वाली है, लेकिन इससे थोड़े ही समय पहले आईसीसी ने t20 की रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय गेंदबाजों को तगड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, आईसीसी t20 रैंकिंग में अक्षर पटेल ने टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने भी तीन नंबर की छलांग लगाकर 16वें पायदान पर अपनी जगह बनाई है। आइए आपको बताते हैं आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग में किन खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा है।

आईसीसी t20 टॉप 3 गेंदबाज

आईसीसी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, t20 की रैंकिंग में पहले नंबर पर इंग्लैंड के खिलाड़ी आदिल रशीद है, जिनके पॉइंट 722 है। दूसरे नंबर पर 687 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका के गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा है। वहीं, तीसरे नंबर पर अब अक्षर पटेल की एंट्री हो गई है, जिनके 660 पॉइंट्स है।

आईसीसी t20 टॉप 3 बैट्समैन

आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार, t20 पर 861 रेटिंग के साथ भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट 788 रेटिंग के साथ, 769 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और चौथे नंबर पर बाबर आजम है।

आईसीसी t20 टॉप 5 टीम

आईसीसी रैंकिंग के अनुसार, टॉप-5 टीम की बात करें तो पहले नंबर पर 264 रेटिंग के साथ भारतीय टीम है। दूसरे नंबर पर 257 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम, 254 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम, चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। टॉप-5 में पाकिस्तान अपनी जगह नहीं बना पाई है और 6वें नंबर पर है।

5 जून से वर्ल्ड कप खेलेगी भारतीय टीम

बता दें कि t20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी और पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला 9 जून 2024 को खेला जाएगा।

और पढे़ं- भारत पाक T20 विश्व कप मैच पर आतंकी हमले की धमकी, ISIS से जुड़ा है संगठन

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा
पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन
17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
'लालू लूटते रहे और तेजस्वी की माता जी...' सम्राट चौधरी के Samrat Choudhary के इस बयान पर बवाल तय
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय