भारत पाक T20 विश्व कप मैच पर आतंकी हमले की धमकी, ISIS से जुड़ा है संगठन

Published : May 30, 2024, 06:25 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 07:12 PM IST
India vs Pakistan

सार

भारत और पाक टी 20 विश्वकप के होने वाले मैच को लेकर हमले की धमकी दी है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अगले महीने न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में हमले की धमकी दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क। अगले महीन से शुरू हो रहे टी 20 विश्वकप टूर्नामेंट पर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। आईएसआईएस से जुड़े आतंकी संगठन ने भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच पर "लोन वुल्फ" हमले की धमकी दी है। इसे लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। नासाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक आईएसआईएस संगठन का धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें 6 जून को होने वाले भारत पाक मैच पर आतंकी हमले की चेतावनी दी गई है। 

यूएस में दी लोन वोल्व्स हमले की धमकी
भारत और पाक टी 20 मैच को लेकर अमेरिका में लोन वोल्व्स आतंकी हमले की धमकी दी गई है। लोन वोल्व्स आतंकवादी संगठनों के सदस्य या उनको सपोर्ट करने वाले साथी संगठन होते हैं। वे खुद स्वतंत्र रूप से काम करते हैं जिससे उन्हें ट्रैक करना काफी कठिन हो जाता है।

पढ़ें T20 World Cup 2024: मिलिए विश्व कप 2024 में भाग लेने वाली 20 टीम और उनके कप्तान से

न्यूयॉर्क गवर्नर ने स्टेट पुलिस को किया अलर्ट
क्रिकेट मैच पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए बुधवार को न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि उन्होंने न्यूयॉर्क राज्य पुलिस को हाईटेक सुरक्षा उपायों को करने का निर्देश दिए हैं। बुधवार को, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि उन्होंने "न्यूयॉर्क राज्य पुलिस को उन्नत सुरक्षा उपायों में शामिल होने का निर्देश दिया है, जिसमें लॉ एनफोर्समेंट अप्लाई करने, निगरानी और फुल स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया है। 

न्यूयॉर्क शहर की सीमा से लगे नासाउ काउंटी के प्रमुख ब्रूस ब्लेकमैन ने बताया कि हमने सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम किए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हमने कई सावधानियां बरती हैं। 

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल