गाबा टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, हेड के आंकड़े ने चौंकाया!

Published : Dec 13, 2024, 09:36 AM IST
bgt 2024 ind vs aus gabba test trevis head last three test innings in brisbane

सार

Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर 2024 ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। दोनों ही टीमों ने अब तक दो मुकाबले में कमल का प्रदर्शन किया है। 

Ind vs Aus 2024 Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना है। दोनों ही टीमें अब तक एक-एक मुकाबले जीतकर बराबर पर खड़ी हैं। जहां पर्थ टेस्ट में भारत ने कंगारू के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में धमाकेदार वापसी करते हुए भारत से पहले टेस्ट हार का बदला ले लिया। अब ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया की नजरें सीरीज में 2-1 से बढ़ाने पर होंगी। पहले टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन दूसरे में ट्रेविस हेड एक बार फिर से भारत के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए और मैच को एकतरफा बना दिया।

गाबा टेस्ट में पलटवार करना चाहेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम के लिए ट्रेविस हेड एक बहुत बड़ा सिरदर्द रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों के सामने हेड का बल्ला जमकर बोलता है और मैच का रुख मोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। गाबा टेस्ट में भारत इस बल्लेबाज के खिलाफ एक नई रणनीति बनाकर उतरना चाहेगा। भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीसरे मुकाबले के लिए बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर की अगवाई वाली टीम इंडिया ट्रेविस हेड को लेकर कुछ खास प्लान बनाने में जुटी है।

गाबा की पिछली 3 पारियों में खाता नहीं खोल पाए हैं हेड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का ब्रिस्बेन में पिछली तीन पारियों में कुछ खास रिकॉर्ड नहीं रहा है। इस आंकड़े को देखकर भारतीय गेंदबाज काफी अच्छा महसूस करेंगे। पिछली तीन टेस्ट पारियों में इस गाबा के मैदान पर हेड का खाता भी नहीं खुला है। हालांकि, एडिलेड टेस्ट में शतक झड़ने के बाद इस खिलाड़ी के हौसले साथ में आसमान पर होंगे और तीसरे मुकाबले में वह इसे बरकरार रखना चाहेंगे। पिछली तीन टेस्ट पारियों में हेड सिर का खराब प्रदर्शन जरूर रहा है। लेकिन, गाबा के मैदान पर उनका औसत 50.28 का है। उन्होंने सात पारियों में 352 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल है।

 

 

WTC 2025 फाइनल के लिए करनी होगी मेहनत

WTC 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में कंगारुओं को जीतने से रोकना होगा। टीम इंडिया को अगले तीन मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए हाई लेवल का प्रदर्शन करना पड़ेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वापसी करना जानती है। टीम में जसप्रीत बुमराह जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। वहीं, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाजों के हौसले बुलंद हैं।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: इन 3 विदेशी ऑलराउंडरों का बजेगा डंका, अपने दम पर जितवाएंगे मैच!

'आपकी खूबसूरती पर किताब...', नताशा स्टेनकोविक के पोस्ट पर फैंस का कमेंट वायरल

PREV

Recommended Stories

वो 5 इंडियन खिलाड़ी जिनका 2026 में विश्व क्रिकेट में बज सकता है डंका
IND vs SA 2nd T20i Pitch Report: मुल्लांपुर में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंद बनेगी काल? देखें पिच रिपोर्ट