IPL 2025: इन 3 विदेशी ऑलराउंडरों का बजेगा डंका, अपने दम पर जितवाएंगे मैच!

Published : Dec 12, 2024, 04:12 PM ISTUpdated : Dec 12, 2024, 05:12 PM IST
ipl 2025 these 3 foreign all rounder can fire in upcoming season will jacks glen Maxwell

सार

3 Game Changer All rounder in IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और अब इंतजार नए सीजन की शुरुआत होने का है। इस बार टीमों ने कई बड़े बदलाव किए हैं। जिसके चलते कुछ नया देखने को मिल सकता है। 

Sports Desk: IPL 2025 का बिगुल बज चुका है और सभी टीमों ने अपने दल को भी तैयार कर लिया है। इस बार मेगा ऑप्शन के दौरान कई बड़े बदलाव और चौंकाने वाले फैसले फ्रेंचाइजियों के द्वारा देखने को मिले। सभी टीमों ने अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए एक से बढ़कर एक बड़ा दांव खेला। कई टीमों ने विदेशी ऑलराउंडरों को भी टीम में शामिल किया है। इन ऑलराउंडरों के पास मैच जीताने की पूरी काबिलियत है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तीन ऐसे विदेशी और राउंड के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल 2025 में अपना डंका बजा सकते हैं।

#3 लियम लिविंगस्टन

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इस विदेशी खिलाड़ी के पास अपने दम पर मैच जितवाने की पूरी काबिलियत है। लिविंगस्टन का हालिया प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। लिविंगस्टन आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेलते आए हैं। लेकिन 2025 में वह आरसीबी की ओर से धमाका करते हुए दिखाई देंगे। बतौर ऑलराउंडर आरसीबी ने इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया है। लिविंगस्टन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अच्छा योगदान टीम के लिए दे सकते हैं। अब देखने की बात होगी या प्लेयर बेंगलुरु की उम्मीद पर कितना खरा उतरता है।

 

 

#2 बिल जैक्स

आईपीएल 2024 में बिल जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे और अहम मुकाबले में उन्होंने एक धमाकेदार शतक भी जड़ा था। लेकिन, इस बार RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया और मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में जैक्स को शामिल कर लिया। मुंबई में इस खिलाड़ी को 5.25 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी के पास बैटिंग के साथ स्पिन गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है। इंग्लैंड के लिए खेलने वाले बिल जैक्स आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए एक गेम चेंजर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। आरसीबी द्वारा इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किए जाने पर लोगों ने सवाल भी उठाए। लेकिन, MI अपने मेगा एक्शन में इस खिलाड़ी पर बड़ा दावा खेलते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया।

 

 

#1 ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। पंजाब में उन्हें 4.20 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा है। पिछले सीजन मैक्सवेल आरसीबी के लिए खेल रहे थे और उन्हें 11 करोड़ रुपए दिए जा रहे थे। साल 2024 का IPL सीजन ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के लिए बेहद ही निराशाजनक रहा था। उन्होंने बल्ले से बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था। अब मैक्सवेल पंजाब किंग्स में वापस आ गए हैं और वह फिर से अपने पुराने लय में लौटने की कोशिश करेंगे। मैक्सवेल के पास अकेले दम पर मैच जितवाने की काबिलियत है। वह सिर्फ बल्ले ही नहीं बल्कि गेंद से भी मैच का रुख पलटना जानते हैं। ऐसे में वह अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें:

विनोद कांबली की आर्थिक तंगी, क्या घर से बेघर हो जाएंगे?

फेंक दिया था मेडल, जड़े 6 गेंदों पर 6 छक्के... आसान नहीं 'युवराज' बनना

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL