
Indian Premier League 2025: टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल इस समय बेहद ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेल रहे पंत का बल्ला अब तक खामोश रहा है, वहीं पंजाब किंग्स के लिए फ्रंट लाइन स्पिनर बनकर आए यूजी चहल ने भी निराश किया है। चहल को हरेक मैच में बल्लेबाज अपने रडार पर ले रहे हैं और जमकर रन बटोरे हैं। हर एक मुकाबले में पंत से भी लखनऊ को काफी उम्मीद लगाई जाती है, लेकिन वो आते हैं और अपना विकेट सामने वाली टीम को गिफ्ट में देकर जाते हैं। ऐसे में 27 और 18 करोड़ वाले खिलाड़ी को आईपीएल में खरीदे जाने पर प्रश्न उठने लगे हैं।
आईपीएल के 18वें सीजन में ऋषभ पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी 27 करोड़ वाले पंत पर सभी फैंस की नजरें हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से अब तक धमाकेदार खेल दिखाने वाले ऋषभ लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए पूरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 5 मैचों में केवल 40 रन बनाए हैं। सीजन के पहले मैच तो उनका खाता भी नहीं खुला था। उनका स्कोर 0, 15, 2, 2 और 21 रन है। ऐसे में उनका फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। लखनऊ ने उन्हें मेगा ऑक्शन में भारी रकम देकर खरीदा था।
पंत के अलावा पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे यूजी चहल का हाल भी बेहाल रहा है। 18 करोड़ में बिकने वाले चहल पर सभी की निगाहें अटकी हुई हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने कुछ खास कमाल नहीं करके दिखाया है। कुल 5 मैच खेलने की बात इस फिरकी गेंदबाज की जाल में केवल 2 बल्लेबाज ही फंसे हैं। इस लेग स्पिनर का इकोनॉमी रेट भी 11.13 का रहा है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि उन्हें बल्लेबाजों ने किस तरह से लूटा है। ऐसे में पंजाब के लिए आने वाले मैचों में चिंता का बहुत बड़ा विषय है। PBKS ने मेगा ऑक्शन के दौरान उनके ऊपर बड़ी बोली लगाई थी और टीमों के साथ जंग भी देखने को मिली थी।