
Lungi Ngidi Replacement for RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन दोबारा से शुरू हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनावों का चलते उसे एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। ऐसे में कई टीमों के विदेशी खिलाड़ी अपने घर चले गए थे। कुछ ने वापसी कर ली, तो कई ने आने से इनकार कर दिया। जिसके बाद कुछ टीमों में परिवर्तन देखने को मिला है। ऐसा ही कुछ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी हुआ है। पहले इस टीम में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगीडी का नाम शामिल था, लेकिन अब वो 26 मई तक RCB के साथ रहेंगे उसके बाद वापस घर जाएंगे। ऐसे में उनकी जगह एक लंबे कद के तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है।
दरअसल, साउथ अफ्रीका को 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। उस स्क्वॉड में लुंगी नगीडी का नाम भी शामिल है। ऐसे में वो 26 मई के बाद आरसीबी के साथ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनके जाने से पहले ही बेंगलुरु ने रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। जी हां, लुंगी की जगह टीम में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को शामिल किया है। अब वो टीम को आगे की ओर ले जाएंगे। मुजरबानी एक अनुभवी इंटरनेशनल तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कई बार टीम इंडिया को भी परेशान किया है। ऐसे में उनका आना आरसीबी के लिए फायदेमंद हो सकता है।
जिंबाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें टीम ने 75 लाख रुपए में साइन किया है। इससे पहले वो साल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के नेट बॉलर के रूप में खेल रहे थे, लेकिन उन्हें कैप पहनने का मौका नहीं मिला। 23 मई को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। ऐसे में वो टीम के मौजूद रहेंगे। अब खेलते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी। वैसे तो उनके खेलने की उम्मीद है, क्योंकि जोश हेजलवुड कंधे की चोट से परेशान हैं।
हेजलवुड की तरह मुजरबानी भी काफी लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं। उनकी लंबाई 6 फुट 8 इंच है। उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने जिंबाब्वे के लिए 70 टी20i मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके नाम कुल 78 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 12 टेस्ट में 51 और 55 वनडे मैच में 69 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा ILT20 में 17 मैच खेलकर 22 विकेट। पाकिस्तान सुपर लीग PSL में भी 15 मुकाबले में 21 विकेट लिए हैं। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि उनके पास विकेट लेने की पूरी काबिलियत है।