केएल राहुल पर भारी पड़ा साईं सुदर्शन का शतक, DC के खिलाफ GT की ऐतिहासिक जीत

Published : May 18, 2025, 11:28 PM IST
kl rahul sai sudharsan century

सार

Sai Sudharsan century: आईपीएल 2025 के 60वें मैच को गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स को अरुण जेटली स्टेडियम में 10 विकेट से हराया। साईं सुदर्शन ने शानदार शतकीय पारी खेली। तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। 

DC vs RR 60th match: आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उनके घर में जाकर 10 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करती हुई दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 199 रन बनाई थी। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। साईं सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने कमाल करते हुए टीम को बड़े अंतर से जीत दिला दी। सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया। इस जीत के साथ GT प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है।

दिल्ली और गुजरात के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले पर नजर डालें, तो टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए। केएल राहुल ने धमाकेदार शतक लगाया और 65 गेंदों में 112 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 30, अक्षर पटेल 25 और ट्रिस्टन स्टबस ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में गुजरात की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साईं किशोर ने 1-1 विकेट चटकाए।

साईं सुदर्शन के शतक ने GT को दिलाई जीत

जवाब में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने इसे 19 ओवर में बिना किसी विकेट खोए ही अपने नाम कर लिया। साईं सुदर्शन ने 61 गेंदों में 108 रनों की विस्फोटक मैच विनिंग शतकीय पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के लगाए। शुभमन गिल ने भी उनका पूरा साथ दिया और 53 गेंदों में 93 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल ने अपने बल्ले से 3 चौके और 7 छक्के जड़े। दोनों की इस दमदार ओपनिंग साझेदारी के चलते GT ने अपने IPL इतिहास का पहला 10 विकेट से लक्ष्य हासिल किया। वहीं, दिल्ली की गेंदबाजी में भी ज्यादा धार नजर नहीं आई। कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए और जमकर कुटाई हुई।

GT की इस जीत ने अंक तालिका को किया स्पष्ट

गुजरात टाइटंस को मिली इस जीत के बाद अब प्वाइंट्स टेबल का समीकरण पूरी तरह से साफ हो गया है। GT, RCB और PBKS प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। गुजरात 12 मैच 18 अंकों के साथ टॉप पर है। बेंगलुरु 12 मैच 17 अंक के साथ दूसरे पर और पंजाब 12 मैच 17 अंक के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है। चौथे स्थान की लड़ाई के लिए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रेस हो गई है। लखनऊ के पास 3 जबकि मुंबई और दिल्ली के पास 2-2 मुकाबले बचे हुए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL