IND V/S AUS: टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत की तरफ बढ़े टीम इंडिया के कदम, पहले मैच ऐसे चला जड्डू का जादू, इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इस जीते में कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी के अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का ऑलराउंडर खेल शामिल है।

 

IND V/S AUS 1st Test. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने बड़ी मार्जिन से जीत लिया है। टीम इंडिया ने दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम को पारी और 132 रनों से शिकस्त दी है। भारतीय टीम की जीत में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल की बड़ी भूमिका है। इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए गेम बनाया और कंगारू टीम को बड़ी शिकस्त दी है। इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो चुकी है।

कैसा रहा तीसरे दिन का खेल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 144 रनों की बढ़त बनाई और तीसरे दिन यह बढ़त 223 रनों तक पहुंचा दिया। इसमें रविंद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने भी शानदार 84 रन बनाए। नौवें विकेट के लिए मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर भारत की बढ़त को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेली। भारत ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी 400 रनों पर समाप्त की और ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बना ली।

Latest Videos

रविचंद्रन अश्विन ने लिए 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बैटिंग करने उतरी तो लगा कि यह टीम फाइट बैक करेगी लेकिन वेटरन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर भारत का खाता खोल दिया। इसके कुछ ही देर के बाद रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी का पहला विकेट चटका दिया और कंगारू टीम को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद तो रविचंद्रन अश्विन एक के बाद एक कुल 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। अश्विन की गेंदबाजी इतनी घातक रही कि पहले 6 विकेट में से 5 विकेट रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा। इसके बाद जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट और लिया और कंगारू टीम को बड़ी हार की तरफ धकेल दिया। बाकी का काम भी

दूसरी पारी में कैसे गिरे ऑस्ट्रेलियाई विकेट

टेस्ट मैच के तीनों दिन क्या-क्या हुआ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर का पहला मैच नागपुर में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहले ही दिन सिर्फ 64 ओवर में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में बॉलिंग के हीरो रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट लिया। मोहम्मद शमी और सिराज ने भी 1-1 विकेट हासिल किया। इसके बाद भारतीय टीम ने बैटिंग शुरू की और पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 120 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 84 रनों की बड़ी पारी खेली। दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का रहा। 

तीसरे दिन भारत ने अपनी पारी 400 रनों पर समाप्त की और ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बनाई। इसके बाद आस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग करने पहुंची रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर उनकी हार तय कर दी। दूसरी पारी में भी जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। दूसरी पारी में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने पहला टेस्ट पारी और 132 रनों से जीत लिया। भारत चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 1st Test 3rd Day: भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रनों से जीता, दूसरी पारी में फिर भारी पड़े अश्विन-जडेजा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'