Women's T20 World Cup: भारत की बेटियों के आगे कहीं नहीं ठहरती पाकिस्तानी महिलाएं, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कौन आगे

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 10 फरवरी से है और 12 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीम के प्रतिद्वंदिता तो है लेकिन जीत का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है।

 

Women's T20 World Cup. पुरूष टी20 वर्ल्ड कप की तरह ही महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होने वाला है। 12 फरवरी को दोनों टीमें दक्षिण अफ्रीका की धरती पर आमने-सामने होंगी। भले ही कोई जीते या हारे लेकिन इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर होती है जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें होती हैं। चाहे पुरूष टीमों के बीच मुकाबला हो या फिर महिला टीमों के बीच मैच हो लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबले रोमांच की हदें पार कर जाती हैं। दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दोनों के बीच हुए हैं 13 मुकाबले
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अभी तक कुल 13 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 10 बार भारतीय लड़कियों ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 3 मैचों में ही जीत मिली है। अगर वनडे मैचों की बात करें तो दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच अभी तक कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं और सभी 11 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। यानि वनडे मैचों में भारत की जीत का प्रतिशतक 100 फीसदी है।

Latest Videos

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स

टी20 विश्व कप में कितने मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से 4 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। वहीं विश्व कप में दो बार पाकिस्तानी टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं वनडे विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 4 मैच खेले गए हैं और सभी 4 मैच भारतीय टीम ने ही जीते हैं।

12 फरवरी को केपटाउन में मुकाबला
साउथ अफ्रीका में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 10 फरवरी को श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली है। इसके बाद भारत का मैच रविवार 12 फरवरी को केपटाउन में शेड्यूल है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में 1 बार पहुंची है जबकि पाकिस्तान की टीम अभी तक लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई है।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup के पहले ही मुकाबले में बड़ा उलटफेर, मेजबान साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ी श्रीलंकाई टीम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?