Women's T20 World Cup के पहले ही मुकाबले में बड़ा उलटफेर, मेजबान साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ी श्रीलंकाई टीम

आईसीसी टी20 वुमेंस वर्ल्ड कप का आगाज साउथ अफ्रीका में हो चुका है और उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका की तरफ से चमारी अटापट्टू ने शानदार बैटिंग की है।

 

Women's T20 World Cup. महिला टी20 विश्व कप 2023 के पहले मैच में श्रीलंकाई टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को 3 रनों से हरा दिया है। टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अंतिम ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करके टीम को जीत दिला दी। विश्व कप के पहले मुकाबले में पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 126 रन ही बना सकी और मुकाबला 3 रनों से हार गई।

चमारी अटापट्टू ने बनाए 68 रन
श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन बनाए। इसमें चमारी अटापट्टू ने 50 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विश्मी गुनारत्ने ने 34 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। हर्षिता माधवी ने 20 गेंद पर 8 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मरिजनने कप्त ने 4 ओवर में 15 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। शबनीम इस्माइल ने 4 ओवर में 22 रन खर्च करके 1 विकेट लिया जबकि ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क ने 4 ओवर में 38 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किए।

Latest Videos

यह रही मैच की समरी

3 रन से हारी साउथ अफ्रीकी टीम
श्रीलंका के 129 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तान सुने लुस ने 27 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लोरा वोलवार्ड ने 23 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। सिनालो जाफ्टा ने 9 गेंद पर 15 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। वहीं श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज इनोका रानावीरा ने 4 ओवर में 18 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किए। आशादी राणासिंघे ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 20 रन देकर 2 विकेट लिया। जबकि सुगंदिका कुमारी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: किसी की तूफानी पारी तो किसी की जादुई गेंदबाजी बढ़ा देगी रोमांच, वर्ल्ड की टॉप-10 यंग क्रिकेटर्स से मिलें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?