IND V/S AUS 1st Test 3rd Day: भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रनों से जीता, दूसरी पारी में फिर भारी पड़े अश्विन-जडेजा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है और कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से हरा दिया है। भारत की जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने दोनों पारियों 8 विकेट लिए हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 11, 2023 3:46 AM IST / Updated: Feb 11 2023, 03:10 PM IST

India V/S Australia Test Updates. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 223 रनों की बढ़त ली और ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट करके एक पारी और 132 रनों से मैच जीत लिया है। भारत की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिया। वहीं अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट हासिल किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 4 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

तीसरे दिन भारत ने 223 रनों की बढ़त ली
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ और भारतीय पारी 400 रनों पर समाप्त हुई। तीसरे दिन पहला विकेट रविंद्र जडेजा का गिरा जिन्होंने 70 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टोड मर्फी की गेंद पर आउट हुए। भारत का 10वां विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा जिन्होंने 84 रनों की बड़ी पारी खेली। भारत ने 10 विकेट पर 400 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त ले ली है। इससे पहले दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया और 120 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे रविंद्र जडेजा ने भी गजब की बैटिंग की और शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन ऑलराउंडर खेल दिखाया और अर्धशतक जमाया।

दूसरे दिन भारत ने ली थी 144 रनों की लीड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के तीन बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम की लीड 144 रनों तक पहुंचा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 321 रन बनाए। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 66 रन पर नाबाद लौटे और वहीं अक्षर पटेल भी 56 रनों पर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 12 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 8 रनों की पारी खेली जबकि डेब्यू करने वाले खिलाड़ी एसके भरत ने भी सिर्फ 8 रन ही बनाए। भारत ने दूसरे दिन तक 144 रनों की बढ़त बना ली।

जडेजा- पटेल की हाफ सेंचुरी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन 212 गेंद पर 120 रन बनाए। रोहित ने इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद जब रोहित का विकेट गिरा तो भारतीय बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की और 170 गेंद पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। जडेजा ने कुल 9 चौके लगाए। अक्षर पटेल ने भी 102 गेंद पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 8 शानदार चौके लगाए। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं और भारत की बढ़त कुल 144 रनों की हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: किसी की तूफानी पारी तो किसी की जादुई गेंदबाजी बढ़ा देगी रोमांच, वर्ल्ड की टॉप-10 यंग क्रिकेटर्स से मिलें

 

Share this article
click me!