
India V/S Australia Test. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त संघर्ष जारी है। भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी से कमाल किया और इसके बाद बल्लेबाजों ने भी जौहर दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया और 120 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे रविंद्र जडेजा ने भी गजब की बैटिंग की और शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन ऑलराउंडर खेल दिखाया और अर्धशतक जमाया।
भारत ने ली 144 रनों की लीड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के तीन बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम की लीड 144 रनों तक पहुंचा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 321 रन बनाए। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 66 रन पर नाबाद लौटे और वहीं अक्षर पटेल भी 56 रनों पर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 12 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 8 रनों की पारी खेली जबकि डेब्यू करने वाले खिलाड़ी एसके भरत ने भी सिर्फ 8 रन ही बनाए। भारत ने दूसरे दिन तक 144 रनों की बढ़त बना ली।
जडेजा- पटेल की हाफ सेंचुरी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन 212 गेंद पर 120 रन बनाए। रोहित ने इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद जब रोहित का विकेट गिरा तो भारतीय बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की और 170 गेंद पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। जडेजा ने कुल 9 चौके लगाए। अक्षर पटेल ने भी 102 गेंद पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 8 शानदार चौके लगाए। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं और भारत की बढ़त कुल 144 रनों की हो चुकी है।
टोड मर्फी ने लिए 5 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भले ही रोहित शर्मा को बोल्ड आउट किया हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर टोड मर्फी रहे। मर्फी ने कुल 36 ओवर की गेंदबाजी की और 82 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं दूसरे स्पिनर नाथन लायन को 37 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। पैट कमिंस ने भी 1 विकेट हासिल किया है।
यह भी पढ़ें