Border-Gavaskar Trophy: 29 साल की उम्र में इन दो खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू, 71 साल बाद ब्रेक कर दिया यह अमेजिंग रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत के दो खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है। सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत ने 29 साल की उम्र में टेस्ट टीम में जगह बनाई है।

 

Surya-Bharat Test Debut. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने टेस्ट डेब्यू किया है। दोनों खिलाड़ियों ने लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम में जगह बनाई है। 29 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने के मामले में इन दोनों खिलाड़ियों ने 71 साल पुराना एक अनोखा रिकॉर्ड ब्रेक किया है। केएस भरत ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन एक शानदार स्टंपिंग करके अपनी उपयोगिता सिद्ध कर दी है, वहीं सूर्यकुमार यादव से भी फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।

देर से क्रिकेट करियर की शुरूआत
वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो 28-29 साल की उम्र में क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाले कई खिलाड़ी हुए हैं और सफल भी रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम पाकिस्तान के सईद अजमल का नाम है जिन्होंने देर से शुरूआत की लेकिन सफल रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी ने भी लेट 30 में क्रिकेट डेब्यू किया और सक्सेसफुल रहे। भारत के संजय बांगर ने भी 29 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेला। भारत के केदार जाधव और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने भी देर से ही क्रिकेट के मैदान पर कदम रखे।

Latest Videos

29 साल की उम्र में कब दो प्लेयर्स ने किया डेब्यू

मैदान पर पहुंचा केएस भरत का परिवार
लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे केएस भरत को जब 9 फरवरी को टेस्ट कैप सौंपी गई तो उनका परिवार भी मौके पर मौजूद रहा। मां ने बेटे को गले लगाकर शुभकामनाएं दी। यह इमोशनल पल देखकर हर कोई खुश हुआ क्योंकि भरत को लंबे समय से टीम में शामिल होने का इंतजार रहा है। वहीं सूर्यकुमार यादव को उनकी फार्म की बदौलत टेस्ट टीम में जगह दी गई है। माना जा रहा था कि शुभमन गिल को शामिल किया जाएगा लेकिन पहला मौका सूर्या को मिला है। अब दोनों प्लेयर्स से भारतीय क्रिकेट फैंस को ढेरों उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का ऐतिहासिक शतक, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh