Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का ऐतिहासिक शतक, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में के पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ ही रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अभी तक ऐसा कोई नहीं कर पाया है।

 

Rohit Sharma Century. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा भारत के ऐसे इकलौते कप्तान बने हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान सेंचुरी लगाई है। शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा की मुस्कान सारी कहानी बयां कर रही थी। ड्रेसिंग रूम में भी साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर रोहित शर्मा की पारी का स्वागत किया।

171 गेंद पर लगाया शतक
5 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने इस पारी को यादगार बना दिया है। उन्होंने 171 गेंद पर 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह शतक पूरा किया है। रोहित ने कुल 120 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर ऑउट हुए। रोहित शर्मा बतौर कप्तान अब टी20, वनडे और टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। इनसे पहले कोई भी भारतीय कप्तान यह कारनामा नहीं कर पाया है। विराट कोहली हों या फिर महेंद्र सिंह धोनी कोई भी कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सका है। इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत के 10वें कप्तान बन चुके हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी जड़ी है। क्रिकेट फैंस रोहित की इस उपलब्धि पर बधाईयां दे रहे हैं।

Latest Videos

 

 

इन कप्तानों ने जड़े हैं तीनों फॉर्मेट में शतक

  1. श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान
  2. दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस
  3. पाकिस्तान के बाबर आजम
  4. भारत के रोहित शर्मा

यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के चौथे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाकर रोहित शर्मा ने भारत के लिए बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कीर्तिमान तो बनाया ही है। वे अब ऐसा करने वाले दुनिया के भी चौथे कप्तान बन चुके हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान, फाफ डू प्लेसिस, बाबर आजम ने भी तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी है। रोहित शर्मा ने यह ऐतिहासिक उपबल्धि अपने 47वें टेस्ट मैच में हासिल की है।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS Test: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी को दी यह जानकारी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts