SA20 2023: सेमीफाइनल में हारी सुपर किंग्स, सनराईजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच होगा फाइनल मैच

दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग मुकाबले के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जोबर्ग सुपर किंग्स को हरा दिया है। अब फाइनल में सनराइजर्स का मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स से होगा।

 

SA20 2023. दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग मुकाबले के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जोबर्ग सुपर किंग्स को हरा दिया है। अब फाइनल में सनराइजर्स का मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स से होगा। सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 213 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। वहीं जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी और मुकाबला 14 रनों से हार गई। साउथ अफ्रीका20 लीग का फाइनल मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा।

कैसी रही सनराइजर्स की बैटिंग
सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए। इसमें कप्तान एडन मार्करम ने 58 गेंदों पर 100 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं जार्डन हरमन ने 36 गेंद पर 48 रन बनाए और लास्ट में ट्रिस्टन स्टब्स ने 11 गेंद पर 20 रनों की उपयोगी पारी खेली। टीम ने सिर्फ 5 विकेट खोकर 213 रनों का बड़ा टार्गेट सेट किया। वहीं जोबर्ग की तरफ से विलियम्स ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। महेश दीक्षाना ने 4 ओवर में 29 रन दिए जबकि गेराल्ड कोएत्जी ने 4 ओवर में 41 रन लुटाए। सनराइजर्स की तरफ से कप्तान मार्करम ने शानदार शतक जड़ा।

Latest Videos

यह रही मैच की समरी

14 रन से हार गई जोबर्ग सुपर किंग्स
214 रनों का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने कड़ी टक्कर दी और जीतने का भरसक प्रयास किया। रीजा हेंड्रिक्स ने 54 गेंद पर 96 रनों की पारी खेली। जबकि रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 14 गेंद पर 38 रन बनाए। फेरीरा ने 9 गेंद पर 20 रनों की ताबड़तोड़ पारी जरूर खेली लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके। जोबर्ग ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए और 14 रनों से मैच हार गई। सनराइजर्स की तरफ से वान डेर मर्व ने 4 ओवर में 23 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल किया। जबकि बार्टमैन ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। मार्को जानसेन ने 3 ओवर में 36 रन खर्च किए और 1 खिलाड़ी को आउट किया।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS Test: सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने अश्विन

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand