IND V/S AUS 1st Test 2nd Day: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 7 विकेट पर 321 रन, टीम इंडिया की बढ़त 144 की हुई

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों (Indian Cricket Team) का लक्ष्य होगा कि ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों को पार करें। साथ ही कंगारू टीम से लीड लेकर आगे बढ़ें।

 

India vs Australia Test Updates.  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के तीन बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम की लीड 144 रनों तक पहुंचा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 321 रन बनाए। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 66 रन पर नाबाद लौटे और वहीं अक्षर पटेल भी 56 रनों पर नाबाद लौटे।

ऐसी रही भारतीय बैटिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सधी बल्लेबाजी की है और रविचंद्रन अश्विन भी बेहतरीन साथ निभा रहे थे लेकिन 23 रन के निजी स्कोर पर टोड मर्फी की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह से भारत का दूसरा विकेट गिर गया। अब कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने के लिए चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर पहुंचे लेकिन सिर्फ 7 रन बनाकर पुजारा भी ऑउट हो गए। फिर विराट कोहली का भी विकेट गिर गया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर ऑउट हो गए। भारत ने 5वां विकेट गंवा दिया है। वहीं रोहित शर्मा ने 120 रनों की पारी खेली। भारत का 6ठां विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा है। इसके बाद केएस भरत भी ऑउट हो चुके हैं और भारत का 7वां विकेट गिर चुका है।

Latest Videos

भारत ने ली पहले मैच में लीड
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग करने उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की और रोहित शर्मा कुछ ज्यादा ही आक्रामक रहे। कप्तान रोहित ने हाफ सेंचुरी भी जड़ी। वहीं केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का पहला विकेट गिर गया है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 1 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 59 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन भी 0 रन पर नाबाद लौटे।

पहले दिन के मैच में क्या हुआ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी समाप्त हो गई है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को विकेट पर टिकने का मौका नहीं दिया। पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने कुल 5 विकेट चटकाए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरह से सबसे ज्यादा 49 रन लाबुसाने ने बनाए लेकिन वे भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए।

पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन मैच की पहली 13 गेंद पर ही दोनों ओपनर ऑउट हो गए। डेविड वार्नर को मोहम्मद शमी ने शानदार तरीके से क्लीन बोल्ड किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू ऑउट कर दिया। इसके बाद लंच हुआ और फिर रविंद्र जडेजा की फिरकी ने कमाल दिखाना शुरू किया। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने चायकाल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाकी बचे 8 विकेट चटका दिए और पूरी टीम 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 1st Test: जडेजा-अश्विन की फिरकी में फंसी कंगारू टीम 177 पर ऑलआउट, रविंद्र जडेजा ने अकेले चटकाए 5 विकेट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़