Women's T20 World Cup के 10 बड़े रिकॉर्ड्स जो इस विश्वकप में हैं निशाने पर, जानें किन खिलाड़ियों ने किए बड़े कारनामे

Published : Feb 10, 2023, 06:16 AM IST
women world cup

सार

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup) का आगाज साउथ अफ्रीका में होने वाला है। यह टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन है और इस सीजन में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स ब्रेक हो सकते हैं। 

ICC Women's T20 World Cup Records. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, मेग लेनिंग, एलिस पेरी, स्टेफी टेलर और सोफी डेवाइन यह कुछ ऐसे नाम हैं, जो आने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकती हैं। जैसे-जैसे यह बड़ा टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है। 10 फरवरी से शुरू होने विश्व कप में पूरे 17 दिनों तक रोमांचक गेम चलेगा और पूरी दुनिया वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में धमाल देखेगी। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जो कुछ बड़े खिलाड़ियों द्वारा ब्रेक किए जा सकते हैं।

1- टोटल रनों का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स वह पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग इस रिकॉर्ड् के बहुत करीब हैं और वे यह रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।

2- सबसे ज्यादा मैच का रिकॉर्ड
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी के नाम है जिन्होंने कुल 36 मैच खेले हैं। इस खिलाड़ी के साथ मेग लेनिंग ने 34 मैच खेले हैं। सूजी बेट्स ने 32 मैच हैं। वहीं एलिस पेरी के पास रोहित शर्मा के 39 मैच का रिकॉर्ड तोड़ने का भी पूरा मौका है।

3- कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की चार्ल्स एडवर्ड्स के नाम है जिन्होंने 24 मैच खेले हैं। वहीं मेग लेनिंग ने भी 24 मैच खेले हैं। सना मीर ने 20 मैच खेले हैं। चार्ल्स एडवर्ड्स ने कप्तान के तौर पर करीब 768 रन बनाए हैं।

4- सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की प्लेयर अन्या स्रबसोल के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 41 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इस खिलाड़ी के पीछे ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी हैं जिन्होंने कुल 37 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर शमनीम इस्माइल हैं जिन्होंने 35 विकेट लिए और चौथे नंबर पर स्टेफनी टेलर हैं जिसने 33 विकेट लिए हैं।

5- सबसे ज्यादा मैच का रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2009 से 2023 तक कुल 146 मैच खेले हैं और वे टॉप पोजीशन पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर सूजी बेट्स 139 मैच खेल चुकी हैं। डेनियल वाट ने 138 मैच खेले हैं और जबकि ऑस्ट्रेलिया की अलेसा हिली ने 136 मैच खेले हैं। यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

6- सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। सूजी ने कुल 3683 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मेग लेनिंग हैं जिन्होंने 3256 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर स्टेफनी टेलर हैं जिसने 3121 रन बनाए हैं। स्टेफी डिवाइन 2950 रनों के साथ 5वें पायदान पर हैं।

7- सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
वुमेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम है जिन्होंने कुल 125 विकेट लिए हैं। वहीं पाकिस्तान की निदा डार के नाम 121 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलियाई एलिस पेरी के नाम 119 विकेट हैं। यह रिकॉर्ड भी 2023 के वर्ल्ड कप में टूट सकता है।

8- सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग दुनिया पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जो 100 मैचों में कप्तानी करने से मात्र 6 मैच दूर हैं। यदि वे ऐसा कर पाती हैं तो पुरूष और महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 मैचों में कप्तानी करने वाली वे इकलौती प्लेयर बन जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 है और यह कीर्तिमान वे बना सकती हैं।

9- बेस्ट ऑलराउंडर हैं टेलर
वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने के साथ ही 100 विकेट भी लिए हैं। वे ऑलराउंडर्स की लिस्ट में नंबर 1 की पोजीशन पर हैं। पुरूष क्रिकेट में यह कारनामा सिर्फ बांग्लादेशी शाकिब अल हसन ने किया है जिन्होंने 1000 रन के साथ 100 विकेट लिए हैं।

10- निदा डार की गेंदबाजी
पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर निदा डार के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेने का बड़ा रिकॉर्ड है। टी20 क्रिकेट में वे अभी तक कुल 125 विकेट हासिल कर चुकी हैं। एलिस पेर और दीप्ति शर्मा उन्हें चैलेंज दे रही हैं और इस वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड ब्रेक हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: स्मृति मंधाना से केट क्रॉस तक...जानिए कौन हैं दुनिया की 5 हॉटेस्ट महिला क्रिकेटर

 

PREV

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
IND vs SA: लखनऊ में धुंध के चलते चौथा T20i रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया संभव