IND V/S AUS Test: सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने अश्विन

Published : Feb 09, 2023, 04:40 PM IST
ashwin

सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India V/S Australia) के बीच पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन अब सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन चुके हैं। 

IND V/S AUS R Ashwin. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में रविचंद्रन अश्विन ने एक नया माइल स्टोन अपने नाम किया है। अश्विन ने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। इसके साथ ही वे दुनिया के दूसरे सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले बॉलर भी बन चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पहले दिन 3 विकेट हासिए किए जिसके बाद यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 93वें मैच में 450 विकेट का आंकड़ा छुआ था, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने यह कारनामा अपने 89वें मैच में ही कर दिखाया है। अब रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन चुके हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने हैं। पहले नंबर पर श्रीलंका के करिश्माई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने सिर्फ 80वें टेस्ट मैच में ही 450 विकेट लिए हैं।

 

 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बने

  • मुथैया मुरलीधरन ने कुल 800 विकेट लिए हैं
  • शेन वॉर्न ने कुल 708 विकेट लिए हैं
  • जेम्स एंडरसन ने कुल 675 विकेट लिए हैं
  • अनिल कुंबले ने कुल 619 विकेट लिए हैं
  • स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुल 566 विकेट लिए हैं
  • ग्लेन मैक्ग्राथ ने कुल 563 विकेट लिए हैं
  • कर्टनी वाल्श ने कुल 519 विकेट लिए हैं
  • नाथन लायन ने कुल 460 विकेट लिए हैं
  • रविचंद्रन अश्विन ने कुल 450 विकेट लिए हैं

18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने 450 विकेट लेने का कारनामा मार्च 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ पूरा किया था। तब से लेकर 2023 तक कुल 18 साल का वक्त बीत चुका है और कोई भी भारतीय गेंदबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। रविचंद्रन अश्विन ने पूरे 18 साल के बाद अपने ही देश के अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने का कारनामा कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 1st Test: जडेजा-अश्विन की फिरकी में फंसी कंगारू टीम 177 पर ऑलआउट, रविंद्र जडेजा ने अकेले चटकाए 5 विकेट

 

 

PREV

Recommended Stories

ये हैं WPL 2026 में सभी 5 टीमों की कप्तान
Saaniya Chandhok Net Worth: कितनी अमीर हैं अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक? जानें कहां से करती हैं कमाई?