IND V/S AUS 1st Test: जडेजा-अश्विन की फिरकी में फंसी कंगारू टीम 177 पर ऑलआउट, रविंद्र जडेजा ने अकेले चटकाए 5 विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरूआती झटके दिए लेकिन इसके बाद स्पिनर्स ने कंगारू टीम का काम तमाम कर दिया।

 

IND V/S AUS 1st Test. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी समाप्त हो गई है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को विकेट पर टिकने का मौका नहीं दिया। पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने कुल 5 विकेट चटकाए हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरह से सबसे ज्यादा 49 रन लाबुसाने ने बनाए लेकिन वे भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए।

रविंद्र जडेजा ने चटकाए 5 विकेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और अकेले ही आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रविंद्र जडेजा ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 8 मेडन ओवर डाले। कुल 2.14 रन प्रति ओवर की औसत से उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा ने लंच के बाद बैक टू बैक 3 विकेट लिए और इसके बाद लास्ट में दो विकेट हासिल कर अपने विकेटों की संख्या 5 विकेट तक पहुंचा दिया।

Latest Videos

कैसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने लिया 3 विकेट
वहीं दूसरे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट हासिल किए। अश्विन ने 15.5 ओवर की गेंदबाजी में 2 मेडन ओवर डाले और कुल 3 विकेट हासिल किए। अश्विन ने 42 रन देकर 3 विकेट लिया और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर कुल 8 आपस में ही बांट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 63.5 ओवर में 177 रनों पर ही ऑलउट हो गई है।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 1st Test: स्टीव स्मिथ ने जडेजा को दिखाया अंगूठा, फिर जो हुआ उसने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में स्यापा फैला दिया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM