IND V/S AUS 1st Test: स्टीव स्मिथ ने जडेजा को दिखाया अंगूठा, फिर जो हुआ उसने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में स्यापा फैला दिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India V/S Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।

 

Border-Gavaskar Trophy 1st Test. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। मैच की पहली 13 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा दिया। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने दोनों ओपनर्स को ऑउट किया। इसके बाद लाबुसाने और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और लंच तक कोई नुकसान नहीं होने दिया। लेकिन लंच के बाद जब गेम चालू हुआ तो रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम को फंसा दिया। इस बीच बौखलाहट में स्टीव स्मिथ कुछ ऐसा कर बैठे जो उन पर ही भारी पड़ गया।

आखिर ऐसा क्या किया स्मिथ ने
लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बैटिंग शुरू ही की थी कि रविंद्र जडेजा ने 49 रनों पर लाबुसाने को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों स्टंप आउट करा दिया। यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट रहा। इसके कुछ ही देर के बाद मैट रेशॉ सिर्फ 0 रन पर विकेट गंवा बैठे और जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू ऑउट कर दिया। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद एक छोर पर बैटिंग कर रहे स्टीम स्मिथ ने जडेजा की तरफ अंगूठे से इशारा किया। रविंद्र जडेजा ने इसको पॉजिटिव तरीके से लिए और उसी ओवर में स्टीव स्मिथ को चलता कर दिया। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सन्नाटा पसर गया क्योंकि रविंद्र जडेजा ने कुछ ही ओवर में 3 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया था।

Latest Videos

रविचंद्रन अश्विन ने लिए 3 विकेट
मैच की शुरूआत में दोनों तेज गेंदबाजों ने लिए और लंच के बाद रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम कर लिए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने कमान संभाली और एक के बाद एक दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 विकेट चटका दिए। कुछ ही देर के बाद रविंद्र जडेजा ने अपना चौथा और टीम के लिए 8वां विकेट हासिल किया। इसके बाद जडेजा ने अपना 5वां विकेट लिया और अश्विन ने तीसरा विकेट हासिल किया। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रनों पर ऑलआउट हो गई।

 

 

जडेजा ने कुल 5 विकेट चटकाए
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को पहले अपनी टर्न से परेशान किया। इसके बाद एक सीधी गेंद फेंकी जो कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बैट और पैड्स के बीच में से निकली। यह गेंद इतनी खतरनाक थी कि स्टीव स्मिथ को समझ ही नहीं आया कि गेंद कहां से निकली और विकेट से लगकर गिल्लियां बिखेर गई। रविंद्र जडेजा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को ऑउट किया। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें

VIDEO: मैच से पहले दिखी विराट-रोहित की बॉन्डिंग...किंग कोहली बैटिंग कराते आए नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM