Women's T20 World Cup: पाकिस्तान से होगी भारतीय लड़कियों की पहली भिड़ंत, जानें टीम इंडिया के मैचों का पूरा शेड्यूल

दक्षिण अफ्रीका में पहली बार महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) का आयोजन 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा।

 

Women's T20 World Cup Schedule. साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से महिला टी20 विश्व कप खेला जाएगा। भारतीय टीम की पहली भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है और यह विश्व कप का सबसे रोमांचक मुकाबला भी बनेगा। भारतीय महिला टीम अभी तक कोई भी विश्व कप नहीं जीत पाई है। ऐसे में यह देखना होगा कि भारतीय टीम पहले मुकाबले से ही किस तरह का खेल दिखाती है। भारत की अंडर-19 महिला टीम हाल ही में वर्ल्ड कप जीत चुकी है जिसकी वजह से भारतीय टीम का हौसला बढ़ा हुआ है। कुछ प्लेयर्स ऐसी हैं, जो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही हैं और वे इस टीम में भी खेलने वाली हैं।

साउथ अफ्रीका में होगा आयोजन
साउथ अफ्रीका में पहली बार वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका को पहली बार इसकी मेजबानी मिली है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 10 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के केपटाउन, गेकेबेरा और पार्ल स्टेडियम में यह मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पुरूष टी20 वर्ल्ड कप की तरह ही भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुट चुकी है।

Latest Videos

भारत के मैच कब-कब होने वाले हैं

10 टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में दुनिया की कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम के ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम का पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होने वाला है। वहीं 15 फरवरी को भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा। 18 फरवरी को भारत और इंग्लैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी। वहीं 20 फरवरी को भारत और आयरलैंड के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: स्मृति मंधाना से केट क्रॉस तक...जानिए कौन हैं दुनिया की 5 हॉटेस्ट महिला क्रिकेटर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा