IND V/S AUS 1st Test: उस्मान ख्वाजा के एलबीडब्ल्यू पर बौखलाया ऑस्ट्रेलिया, शमी ने क्लीन बोल्ड करके मामला साफ कर दिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहला विकेट ही विवादों में आ गया है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा के ऑउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सवाल खड़े किए हैं।

 

Usman Khawaja LBW Controversy. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से पहले दोनों ही टीमें स्पिनर्स को लेकर तैयारी कर रही थीं लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहली 13 गेंदों में ही ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दे दिए। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर गच्चा खा गए और विकेट गंवा बैठे। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उस्मान ख्वाजा के विकेट पर सवाल खड़े कर दिए हैं और यहां तक कह दिया कि क्या बॉल ट्रैकर टूट गया था, जो सही निर्णय नहीं दिया गया।

कैसे ऑउट हुए उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट उस्मान ख्वाजा के तौर पर गिरा जब मोहम्मद सिराज की गेंद पर वे सिर्फ 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि फॉक्स क्रिकेट ने ट्वीट किया है कि क्या बॉल ट्रैकर टूट गया था। फॉक्स क्रिकेट का दावा है कि जिस गेंद पर ख्वाजा एलबीडब्ल्यू हुए वह गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी लेकिन यह स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि गेंद लाइन पर ही पिच हुई है।

Latest Videos

 

 

शमी की गेंद पर बोल्ड वार्नर
मोहम्मद शमी की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर डेविड वार्नर क्लीन बोल्ड हो गए। शमी की अंदर आती गेंद को वार्नर पढ़ नहीं पाए और बल्ला चला बैठे। वार्नर ने सिर्फ 1 रन बनाए और विकेट गंवा दिया। हालांकि दो विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने संभलकर खेलना शुरू किया और 21 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पिच और गेंद के हिसाब से बैटिंग की।

वार्नर-ख्वाजा की दोस्ती टूटी
रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर 13 साल से दोस्त हैं लेकिन जब उन्हें साथ में बैटिंग का मौका मिला तो यह जोड़ी बहुत जल्दी ही टूट गई। अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो इसके अगले ही ओवर में डेविड वार्नर को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया और दोनों दोस्त 1-1 रन बनाकर साथ ही डग आउट में चले गए।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS 1st Test: शमी और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया ओपनर्स का किया शिकार, बोल्ड हुए डेविड वार्नर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना