सार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच नागुपर में 9 फरवरी से शुरू है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Team India) का ऐलान कर दिया गया है और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
India V/S Australia 1st Test. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग करने उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की और रोहित शर्मा कुछ ज्यादा ही आक्रामक रहे। कप्तान रोहित ने हाफ सेंचुरी भी जड़ी। वहीं केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का पहला विकेट गिर गया है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 1 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 59 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन भी 0 रन पर नाबाद लौटे।
177 पर ऑलआउट ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 2 विकेट जल्दी चटका दिए लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ और लाबुसाने क्रीज पर डटे हुए हैं। लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 32 ओवर खेलकर 2 विकेट पर 76 रन बनाए हैं। लाबुसाने 47 और स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं लंच के बाद रविंद्र जडेजा ने लाबुसाने को 49 रनों पर स्टंप आउट करा दिया और ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है। इसके कुछ ही देर के बाद मैट रेशां 0 रन पर रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ का विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिर गया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 6ठां और 7वां विकेट भी चटका दिया। इसके बाद फिर से जडेजा ने विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिर गया। इसके बाद रविंचंद्रन अश्विन और जडेजा ने विकेट चटकाए और पूरी कंगारू टीम 177 रनों पर ऑलआउट हो गई।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने दोनों ओपनर्स को ऑउट करके भारत को बड़ी सफलताएं दिलाई हैं। डेविड वॉर्नर सिर्फ 1 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, वहीं उस्मान ख्वाजा भी सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 25 रन पर दो विकेट खो दिए हैं।
सूर्या-केएस भरत का टेस्ट डेब्यू
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है। इसके साथ ही स्पेशलिस्ट विकेटकीपर केएस भरत का भी टेस्ट मैच में डेब्यू हुआ है। वहीं काफी समय से टीम से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा की मैदान पर वापसी हुई है। भारतीय टीम ने तीन स्पिनर्स के साथ प्लेइंग इलेवन बनाई है। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ही मैच में ओपनिंग करेंगे क्योंकि शुभमन गिल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है। भारत के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है।
दो खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में दो खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है। इसमें टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। सूर्या का सपना रहा है कि वे टेस्ट मैच भी खेलें। वनडे टीम में भी सूर्यकुमार यादव शामिल हैं और वे अब भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वहीं भारतीय टीम में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को शामिल किया गया है। केएस भरत भी टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के लिए यह शानदार मौका है और वे टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम में जगह पक्की कर सकते हैं।
रविंद्र जडेजा-अक्षर पटेल को मौका
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। वे पिछले साल एशिया कप के दौरान ही चोटिल होकर टीम से बाहर रहे हैं। उनके साथ ही ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी टीम में शामिल किए गए हैं। यानि भारतीय टीम में कुल तीन स्पिन गेंदबाज होंगे। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा बाएं हाथ के स्पिनर हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं। यह स्पिन तिकड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खबर लेती दिखेगी। चाइनामैन स्पिन कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
यह है भारत की प्लेइंग-11
भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
यह है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ, एस्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरे, कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड, ट्रेविड हेड, पीटर हैंडकांब, नाथन लायन, मार्कस लाबुसाने, टॉड मर्फी, लांस मोरिस शामिल हैं।
यह भी पढ़ें