Women's T20 World Cup: फटाफट क्रिकेट के रोमांचक दौर की शुरूआत, 17 दिनों में 23 मुकाबले बढ़ा देंगे महिला क्रिकेट की दिवानगी

दक्षिण अफ्रीका में पहली बार महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) का आयोजन 10 फरवरी (शुक्रवार) से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा।

 

Women's T20 World Cup Schedule. साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से महिला टी20 विश्व कप का 8वां एडिशन खेला जाएगा। महिला टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शेड्यूल है। इसके बाद भारत की पहली भिड़ंत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 12 फरवरी यानि रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला जाएगा। आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में दुनिया की कुल टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान भी शामिल है।

कुल 23 मैच और 26 फरवरी को फाइनल
साउथ अफ्रीका को पहली बार महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी का मौका मिला है। 10 फरवरी से शुरू होकर यह टूर्नामेंट 26 फरवरी तक चलेगा और 26 को ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन 17 दिनों में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। 10 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले होंगे। दुनिया की 10 टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेंगी। दोनों सेमीफाइनल मैच 23 और 24 फरवरी को होंगे।

Latest Videos

क्या होगी मैच की टाइमिंग

भारत के ग्रुप में दो विश्व चैंपियन
महिला टी20 वर्ल्ड कप के 8वें एडिशन में कुल 10 टीमें ही शिरकत कर रही हैं। ग्रुप 1 में 5 टीमें और ग्रुप-2 में भी 5 टीमें शामिल हैं। भारत के ग्रुप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी विश्व चैंपियन टीमें शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान से भी तगड़ा मुकाबला खेला जाएगा। आयरलैंड की टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि हाल फिलहाल यह टीम बढ़िया प्रदर्शन करती आई है। वहीं दूसरे ग्रुप में पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें हैं।

ग्रुप-1 की टीमें

  1. भारत
  2. पाकिस्तान
  3. इंग्लैंड
  4. वेस्टइंडीज
  5. आयरलैंड

ग्रुप-2 की टीमें

  1. ऑस्ट्रेलिया
  2. न्यूजीलैंड
  3. बांग्लादेश
  4. साउथ अफ्रीका
  5. श्रीलंका

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा
भारतीय टीम की पहली भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है और यह विश्व कप का सबसे रोमांचक मुकाबला भी बनेगा। भारतीय महिला टीम अभी तक कोई भी विश्व कप नहीं जीत पाई है। ऐसे में यह देखना होगा कि भारतीय टीम पहले मुकाबले से ही किस तरह का खेल दिखाती है। भारत की अंडर-19 महिला टीम हाल ही में वर्ल्ड कप जीत चुकी है जिसकी वजह से भारतीय टीम का हौसला बढ़ा हुआ है। कुछ प्लेयर्स ऐसी हैं, जो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही हैं और वे इस टीम में भी खेलने वाली हैं।

भारत के मैच कब-कब होने वाले हैं

यह है टूर्नामेंट का इतिहास
महिला टी20 विश्वकप पहली बार 2009 में खेला गया था और पहली बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। 2010 का टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता। इसके बाद से हर 2 साल पर महिला टी20 विश्व कप का आयोजन होता है। पिछला टूर्नामेंट 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम कुल 5 बार विश्व चैंपियन बन चुकी है और पिछली बार तो भारत को फाइनल में हराकर यह टीम चैंपियन बनी थी। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार खिताब पर कब्जा किया है। न्यूजीलैंड की टीम 2 बार और भारत 1 फाइनल में पहुंचा है। जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी एशियाई टीमें ग्रुप स्टेज से ही आगे नहीं बढ़ पाई हैं।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup के 10 बड़े रिकॉर्ड्स जो इस विश्वकप में हैं निशाने पर, जानें किन खिलाड़ियों ने किए बड़े कारनामे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand