IND V/S AUS Test: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप, टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी को दी यह जानकारी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सिराज और जडेजा का एक वीडियो शेयर करते हुए बॉल टेंपरिंग क आरोप लगा दिया।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 10, 2023 6:40 AM IST

India V/S Australia Test. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सिराज और जडेजा का एक वीडियो शेयर करते हुए बॉल टेंपरिंग क आरोप लगा दिया। हालांकि इस मसले पर टीम इंडिया मैनेजमेंट ने मैच रेफरी को जानकारी देकर मामले को शांत कर दिया है। लेकिन जडेजा और मोहम्मद सिराज का वह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

मैच रेफरी को दी गई सफाई
जडेजा और सिराज पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को सफाई दी है। भारत ने कहा है कि रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी करने वाले हाथ में पेन रिलीफ क्रीम लगाई है। यह मामला तब सामने आया था जब ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट खोकर मुश्किल में फंस चुकी थी। तब तक जडेजा ने लाबुशेन सहित स्टीव स्मिथ और मैट रेन शॉ का विकेट हासिल कर लिया था। जानकारी के अनुसार पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजर को वायरल वीडियो क्लिप दिखाई गई।

 

 

ऑस्ट्रेलिया ने लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 120 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी तब रविंद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज से कुछ बातचीत की। इसके बाद हाथों पर कुछ रगड़ने लगते हैं। मीडिया का दावा है कि जडेजा गेंद को ही रगड़ रहे थे जबकि वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वे अपनी अंगुलियों पर कुछ लगा रहे हैं।

माइकव वॉन ने भी संदेह जताया
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने तो इस बॉल टेंपरिंग कहा ही, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट किया कि वह अपनी घूमती हुई अंगुली में क्या लगा रहा है। ऐसा तो कभी नहीं देखा। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना रहा कि बॉलिंग के दौरान जडेजा की अंगुली में दर्द हो रहा था जिसकी वजह से वे पेन रिलीफ क्रीम लगाकर गेंदबाजी करते दिखे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

यह भी पढ़ें

SA20 2023: सेमीफाइनल में हारी सुपर किंग्स, सनराईजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच होगा फाइनल मैच

Share this article
click me!