43 दिन के बाद रिषभ पंत ने जमीन पर रखा पहला कदम, आपके दिल को छू जाएगा इमोशनल कैप्शन

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने फैंस के बीच एक खुशखबरी शेयर की है। 29 दिसंबर को कार दुर्घटना में घायल होने के बाद पंत ने पहली बार जमीन पर कदम रखे हैं।

 

Rishabh Pant Updates. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर रिषभ पंत के फैंस के लिए अच्छी खबर है। पंत ने दुर्घटना के बाद पहली बार जमीन पर कदम रखे हैं और सोशल मीडिया पर वह तस्वीर भी शेयर की है। इसे देखकर उनके चाहने वाले भी गदगद हैं और पंत जी भर के दुआएं दे रहे हैं। दुर्घटना के बाद पहली बार फैंस रिषभ पंत को चलते हुए देखा है जिसके बाद माना जा रहा है कि यह स्टार क्रिकेटर जल्द ही चोटों से रिकवरी कर लेगा और फिर से टीम इंडिया के लिए खेलता नजर आएगा। जानकारी के लिए बता दें कि पंत के घुटने की सर्जरी हुई है।

मजबूती की ओर पहला कदम
रिषभ पंत ने बैसाखी के सहारे चलते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। पंत ने लिखा कि वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप स्ट्रांगर, वन स्टेप बेटर। इसका मतलब है एक कदम आगे की ओर, एक कदम मजबूती की ओर और एक कदम बेहतरी की ओर। इनके कैप्शन से साफ जाहिर है कि रिषभ पंत जल्द ही मैदान पर वापसी की कोशिश करेंगे। वहीं क्रिकेट फैंस भी शुभकामनाएं दे रहे हैं कि यह खिलाड़ी ठीक होकर मैदान पर वापस लौटे।

Latest Videos

 

 

6-9 सप्ताह का समय लगेगा
रिषभ पंत 29 दिसंबर को कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद वे किसी तरह से सुरक्षित बचा लिए गए। इसके बाद उनके घुटने की लिगामेंट सर्जरी कराई गई है और वे तेजी से रिकवर कर रहे हैं। पंत के चिकित्सकों की मानें को उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 6 से 9 सप्ताह का वक्त लग सकता है। इस बीच पंत ने पोस्ट शेयर की जिसमें वे वाकिंग स्टिक के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर उनके फैंस के लिए खुशी का पैगाम है।

क्या हुआ था रिषभ पंत के साथ
रिषभ पंत का एक्सिडेंट बीते 29 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हो गया था। घने कोहरे के बाद सुबर करीब 5 बजकर 20 मिनट पर पंत की कार का एक्सिडेंट हुआ जिसके बाद कार में भीषण आग भी लग गई। उस वक्त रिषभ पंत ही कार चला रहे थे और अकेले थे। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल नें भर्ती कराया गया। जहां से एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां 6 जनवरी को उनकी लिगामेंट सर्जरी हुई।

यह भी पढ़ें

Rishabh Pant: बीसीसीआई को थैंक्यू, फैंस को प्यार- जानें रिषभ पंत का एक्सिडेंट के बाद पहला रिएक्शन क्या रहा?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'