सार
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) ने कार दुर्घटना के बाद पहला रिएक्शन दिया है। रिषभ ने बीसीसीआई सहित सरकारी अमले को धन्यवाद किया। साथ ही अपने फैंस को भी थैंक्यू बोला है।
Rishabh Pant First Reaction. बीते 30 दिसंबर को रिषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार हुए और उसके बाद उन्होंने तीन हॉस्पिटल बदले और 17 दिनों के बाद पहला रिएक्शन दिया है। रिषभ पंत ने बीसीसीआई सहित सभी सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद कहने के साथ ही अपने फैंस को भी स्पेशनल थैंक्यू बोला है। इसके साथ ही इस कद्दावर खिलाड़ी ने यह भरोसा दिया है कि वे जल्द ही वापसी करेंगे। इससे साफ है कि पंत फिलहाल बिलकुल ठीक महसूस कर रहे हैं और जल्द ही इस ट्रॉमा से बाहर निकल जाएंगे।
एक्सिडेंट के बाद क्या हुआ
रिषभ पंत की कार एक्सिडेंट में पूरी तरह से जल गई लेकिन करोड़ों फैंस की दुआएं उनके साथ रहीं और 17 दिन के बाद वे सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए। पंत को एक्सिडेंट के बाद पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तब उनक पीठ और लिगामेंट में चोट की बात सामने आई और उन्हें लिगामेंट ऑपरेशन के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल के लिए एयरलिफ्ट किया गया। 6 जनवरी को वहां रिषभ की लिगामेंट सर्जरी की गई। बीसीसीआई ने पूरा खर्च उठाया है। उनके परिवार के लोग उनके साथ हैं।
पंत ने क्या दिया पहला रिएक्शन
रिषभ पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मुझे जो समर्थन और लव मिला और जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की हैं, मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं। पंत ने आगे लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही है। मैं रिकवरी के लिए तैयार हूं। मैं आने वाले सभी चैलेंज का सामना करूंगा। उन्होंने यह भी लिखा कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह और सरकार का बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझे इस वक्त समर्थन दिया। रिषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्पाइडरमैन के अवेंजर का कार्टून शेयकर किया और लिखा कि शुक्रगुजार, कृतज्ञ औ भाग्यवान हूं। रिषभ की सिस्टर साक्षी ने भी यही स्टोरी शेयर की है। साक्षी ने लिखा कि- हे भगवान 2023 में अपना हाथ हमारे सिर से उपर मत उठाना।
30 दिसंबर को हुआ एक्सिडेंट
रिषभ पंत का एक्सिडेंट बीते 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हो गया था। घने कोहरे के बाद सुबर करीब 5 बजकर 20 मिनट पर पंत की कार का एक्सिडेंट हुआ जिसके बाद कार में भीषण आग भी लग गई। उस वक्त रिषभ पंत ही कार चला रहे थे और अकेले थे। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल नें भर्ती कराया गया। जहां से एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां 6 जनवरी को उनकी लिगामेंट सर्जरी हुई।
यह भी पढ़ें